तात्या टोपे का बलिदान दिवस
तात्या टोपे का बलिदान दिवस Social Media
मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने महान क्रांतिकारी "तात्या टोपे" के बलिदान दिवस पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। सन 1857 की क्रांति में अपने अद्वितीय साहस, शौर्य और त्याग से बलिदान की अमर गाथा लिखने वाले भारत के महानायक, अमर क्रांतिकारी तात्या टोपे का बलिदान दिवस हैं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महान क्रांतिकारी तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया है।

सीएम ने Tatya Tope के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन :

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास स्थित सभागार में 1857 की क्रांति में अभूतपूर्व योगदान देने वाले, महान क्रांतिकारी तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। CM ने ट्वीट कर कहा-प्रथम स्वाधीनता संग्राम के प्रमुख सेनानायक के रूप में आपकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण थी। देशभक्ति के स्वर्णिम इतिहास में आपका अध्याय सर्वाधिक प्रेरणादायक रहेगा।

आज सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- मां भारती की सेवा में अपने रक्त की एक-एक बूँद समर्पित करने वाले स्वाधीनता संग्राम के अमर क्रांतिवीर तात्या टोपे जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत् शत् नमन। आपकी अटूट देशभक्ति और वीरता युगों-युगों तक भारतवासियों को देश पर मर मिटने की प्रेरणा देती रहेगी।

अंग्रेज बहादुर एक दुआ मांगा करते, फिर किसी तात्या से पाला न पड़े।-कवि सरल ,1857 की क्रांति में अपने साहस, चातुर्य से अभूतपूर्व योगदान देने वाले महान क्रांतिकारी, तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपकी गौरवगाथा सदैव युवाओं के लिए प्रेरणादायी रहेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के एक प्रमुख सेनानायक थे तात्या टोपे :

बता दें कि, देश की आजादी के क्रांतिकारी योद्धा तात्या टोपे को आज के दिन (18 अप्रैल 1859) फांसी दी गई थी, तात्या टोपे भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के एक प्रमुख सेनानायक थे, भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने में उनकी अहम भूमिका रही है। 1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाने वाले तात्या टोपे के प्रयासों को आज भी याद किया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT