सरदार पटेल की जयंती
सरदार पटेल की जयंती Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर सीएम ने किया नमन

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले व भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक माने जाने वाले देश के पहले उपप्रधानमंत्री, गृहमंत्री और 'लौह पुरुष' के नाम से मशहूर 'सरदार वल्लभभाई पटेल' की आज (31 अक्टूबर) की जयंती है, बता दें कि, सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में देश में मनाया जाता है, सीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सादर नमन किया है।

बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा में हुआ था, सरदार पटेल ने देश की आजादी में तो अपना योगदान दिया ही इसके अलावा उन्होंने देश को एक करने में भी अहम भूमिका निभाई। वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर तमाम हस्तियों ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है। अपनी दमदार छवि के चलते उनके नाम में सरदार शब्‍द जुड़ गया और वो सरदार पटेल के नाम से प्रचलित हो गए। पटेल जी आजाद भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रह चुके हैं, उनके योगदान को अमर बनाने के लिए साल 2014 में भारत सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा- इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है।-वल्लभभाई पटेल, भारत की 562 रियासतों का विलय कर एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के स्वप्न को साकार करने वाले देश के महान सपूत, सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन!

भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आइये, हम सब देश की एकता, अखण्डता और प्रगति के लिए मिलकर प्रयास करें, यही उनके अमूल्य प्रयासों एवं विचारों को जीवंत बनाये रखने का सबसे सशक्त माध्यम है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान

सीएम ने शौर्य स्मारक पहुंचकर भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए

आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित शौर्य स्मारक पहुंचकर भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT