सीएम ने किया पौधरोपण
सीएम ने किया पौधरोपण Social Media
मध्य प्रदेश

One Plant A Day: भोपाल में शोभा देवी सामाजिक सेवा समिति के सदस्यों के साथ सीएम ने किया पौधरोपण

Priyanka Yadav

One Plant A Day : पर्यावरण को बचाना हम सबका कर्तव्य है। वृक्ष देवता बनकर हमारी रक्षा करते हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 'One Plant A Day' संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौधारोपण कर हैं, इसी कड़ी में आज सीएम शिवराज ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में करंज, बरगद और गुलमोहर के पौधे लगाए है।

इस समिति के सदस्यों के साथ किया पौधरोपण

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राजधानी भोपाल (Bhopal) के स्मार्ट पार्क में शोभा देवी सामाजिक सेवा समिति के सदस्यों के साथ पौधरोपण किया। सीएम शिवराज ने प्रदेश के नागरिकों से प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधरोपण करने की अपील की।

आज स्मार्ट उद्यान में मुख्यमंत्री ने लगाए ये पौधे-

मिली जानकारी के मुताबिक, आज मुख्यमंत्री ने स्मार्ट उद्यान (Smart Park) में स्मिता भारद्वाज और उनकी दोनों बेटियों देवयानी और शिवरंजनी, महाराष्ट्र के राष्ट्रवादी विचारक, समाजसेवी सुराणा बंधुओं और शोभा देवी सामाजिक संस्था, भोपाल के सदस्यों के साथ करंज, बरगद और गुलमोहर के पौधे लगाए। पौधरोपण के पश्चात सीएम ने जुड़वां बेटियों देवयानी और शिवरंजनी द्वारा 10 वर्ष की उम्र में आजादी की ‘गुमनाम नायिका’ सरस्वती राजामणि पर लिखित पुस्तक ‘सरस्वती राजामणि- एक भूली बिसरी जासूस’ का विमोचन भी किया। CM ने दोनों बेटियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

CM प्रतिदिन अपने संकल्प के तहत करते हैं पौधरोपण :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन अपने संकल्प के तहत पौधरोपण करते हैं। उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को पौधरोपण की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा है, अभी तक वे कई पौधे लगा चुके हैं। इस बीच मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि "हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT