पृथ्वीपुर में CM बोले
पृथ्वीपुर में CM बोले Social Media
मध्य प्रदेश

पृथ्वीपुर में CM बोले- मेरा लक्ष्य है कि मेरी बहनों की आमदनी बढ़े, वह आत्मनिर्भर बनें

Author : Priyanka Yadav

निवाड़ी, मध्यप्रदेश। आज विधानसभा पृथ्वीपुर में जनसभा आयोजित है। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के सिमरा गांव पहुंचने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का जनप्रतिनिधिगणों, BJP कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया है। इसके बाद CM चौहान ने निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सिमरा में चुनावी सभा को संबोधित किया है। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल यादव और राज्य सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव, डॉ प्रभुराम चौधरी और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

विधानसभा पृथ्वीपुर में आयोजित जनसभा

भाजपा सभी वर्ग का ध्यान रखती है : CM

पृथ्वीपुर में आयोजित जनसभा में सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी वर्ग का ध्यान रखती है और बगैर किसी भेदभाव के सबके विकास पर ध्यान देती है। केंद्र में नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार है, जो सबके मान सम्मान की रक्षा में विश्वास करती है। राज्य की भाजपा सरकार पर सबसे पहला हक गरीबों और किसानों का है। हम सभी वर्ग का बगैर किसी भेदभाव के विकास करते हैं।

पृथ्वीपुर में बोले सीएम शिवराज-

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में हर गरीब को अपनी छत मिलेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में जो रह गए हैं, उन्हें आवास प्लस योजना के तहत मकान दिए जाएंगे सर्वे कार्य जारी है बच्चों को स्कूल में दिया जाने वाला भोजन अब बड़ी कंपनियां नहीं, बल्कि स्व सहायता समूह की मेरी बहनें बनाएंगी। मेरा लक्ष्य है कि मेरी बहनों की आमदनी बढ़े, वह आत्मनिर्भर बनें।

मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी यादव को इस क्षेत्र से जिताने की अपील करते हुए कहा- भाजपा सरकार ने पिछले डेढ़ दशकों के दौरान विकास के ही कार्य किए हैं। बीच में 15 माह के लिए कांग्रेस की सरकार आयी थी, तब उसने विकास कार्य ही बंद कर दिए थे। फिर से भाजपा सरकार बनने पर विकास और जनकल्याणकारी कार्य प्रारंभ हुए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा इसी तरह लोगों के कल्याण के लिए कार्य करती रहेगी।

इसके पहले भाजपा प्रत्याशी ने अपने संबोधन में कहा

भाजपा प्रत्याशी यादव ने अपने संबोधन में कहा- मौजूदा उपचुनाव एक ‘राजा’ और ‘चौकीदार’ के बीच है और वे स्वयं जनता के‘ चौकीदार’ हैं। पृथ्वीपुर में वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता बृजेंद्र सिंह राठौर विजयी हुए थे और कमलनाथ सरकार में मंत्री भी बने थे। उनके निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने यहां से उनके पुत्र नितेंद्र राठौर पर दाव खेला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT