सेंधवा में आयोजित जनसभा में बोले सीएम
सेंधवा में आयोजित जनसभा में बोले सीएम Social Media
मध्य प्रदेश

सेंधवा में आयोजित जनसभा में बोले सीएम- आपकी बेहतर जिंदगी के लिए मैं दिन रात काम कर रहा हूं

Priyanka Yadav

बड़वानी, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बड़वानी जिला मुख्यालय के झंडा चौक पर नगरीय निकाय चुनाव के सिलसिले में सभा को संबोधित कर रहे है। अब सेंधवा में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बाते...

सेंधवा में आयोजित जनसभा

सीएम ने जनसभा को संबोधित कर कहा-

जनसभा को संबोधित कर सीएम शिवराज ने कहा कि, मैं 18-18 घंटे काम करता हूं, तो लोग पूछते हैं कि तुम थकते नहीं हो! मैं कहता हूं कि मुझे साढ़े 8 करोड़ जनता की जिंदगी की चिंता है, तो मुझे थकने का हक ही नहीं है। मैं लकीर का फकीर नहीं हूं। जो लकीर जनता या बेटे-बेटियों के भाग्य को रोकती है, उन सभी लकीरों को मिटाकर नई लकीर खींच दूंगा। आपकी बेहतर जिंदगी के लिए मैं दिन रात काम कर रहा हूं।

आप सबको हिम्मत और उत्साह के साथ जीना है: CM

मुख्यमंत्री शिवराज बोले- आप पहले छोटे-छोटे घरों में रहते थे, लेकिन आपके लिए भी अच्छा घर बनना चाहिये और अब यह घर बन रहा है। आपको केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

  • हम सेंधवा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सेंधवा को मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। राजस्व की जो जमीन विकास के लिए आवश्यक है, वो नगर पालिका को दी जाएगी।

  • आप सभी से आग्रह है कि भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देकर सेंधवा के सभी 24 के 24 पार्षदों को जितायें और विकास की जवाबदारी मुझे और भाजपा को सौंप जाइये।

  • अंग्रेजी के कारण हमारे कई बच्चे पढ़ाई में पिछड़ गये हैं, इसलिए हमने तय किया कि अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में होगी, ताकि गरीबों के बच्चे भी अपना डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना साकार कर सकें।

  • अब तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत तीर्थयात्रियों को हवाई जहाज से भी यात्रा करवाई जायेगी। जिनके पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में भूखण्ड देकर जमीन का मालिक बनाऊंगा। इन भूखण्डों पर मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिया जायेगा।

  • अभी हमने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया था, जिसके अंतर्गत अकेले सेंधवा विधानसभा से 52 हजार नाम हमने अलग-अलग योजनाओं में जोड़ने का काम किया। यदि अब भी किसी का नाम छूट गया हो, तो उसका नाम भी सूची में जोड़ दिया जायेगा।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा-

वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू कर रही है। मैं कहता हूँ हाथ जोड़ो नहीं, माफी मांगो यात्रा निकालो। कांग्रेसियों माफी मांगो उन नौजवान बेरोजगारों से जिन्हें आपने 4 हजार का बेरोजगारी भत्ता देने का वचन दिया था। माफी मांगो उन बच्चों से जिनकी आपने स्कॉलरशिप बंद कर दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT