BJP Jan Ashirwad Yatra
BJP Jan Ashirwad Yatra Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस वाले घबरा रहे...हम जनता को सुविधाएं दे रहे हैं: सीएम शिवराज

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज विदिशा जिले की गंजबासौदा विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा

  • CM ने यात्रा में सहभागिता कर जनसमुदाय को संबोधित किया

  • इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस वाले घबरा रहे हैं

BJP Jan Ashirwad Yatra: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा जिले की गंजबासौदा विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा में सहभागिता कर जनसमुदाय को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस वाले घबरा रहे हैं...हम जनता को सुविधाएं दे रहे हैं और उनके लिए योजनाएं बना रहे हैं।

विदिशा जिले की गंजबासौदा विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा

इसी क्रम में CM ने वहां उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, जब कमलनाथ सवा साल मुख्यमंत्री थे तो हमेशा बजट की कमी का ही हवाला देते रहते थे। कांग्रेस वाले यूं ही रोते रहें, जबकि मामा (वे स्वयं) का कहना है कि पैसों की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ कर इस प्रकार बजट की कमी की बात करते रहना बहुत आसान है, तो ऐसे में मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतर ही जाना चाहिए। जनता को सुविधा नहीं देते थे, इसलिए तो कुर्सी से उतर गए।

सीएम शिवराज ने कहा कि, मैडम सोनिया गांधी, आपका गठबंधन आग से न खेले...सनातन धर्म का न आदि है, न अंत है, यह तो अनंत है। इसको कोई ताकत समाप्त नहीं कर सकती। आगे मुख्यमंत्री बोले- गंजबासौदा की सड़कों पर जन आशीर्वाद यात्रा का आपने फूलों की वर्षा कर अद्भुत स्वागत किया है...हमारा भी संकल्प है कि आपकी जिंदगी में कोई कांटा नहीं रहने देंगे।

सीएम शिवराज ने बताया जेसीबी का मतलब; बोले ये है मामा की "जेसीबी"

J - जनता

C - चाहती

B - बीजेपी

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से 1.32 करोड़ बहनों के परिवारों को राहत

CM चौहान ने कहा है कि, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश की 1.32 करोड़ बहनों के परिवारों को राहत दी है। इस योजना में क्रमश: राशि बढ़ती जाएगी। इस योजना के माध्यम से बहनों को सम्मान देने का कार्य भी किया गया है। प्रदेश में वे परिवार जो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने से छूट गए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री जन आवास (लाड़ली बहना जन आवास) योजना का लाभ दिलवाया जाएगा। परिवारों को मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना में पट्टे भी प्राप्त होंगे। आवास योजना के लिए प्रपत्र भरवाने का कार्य शुरू किया गया है। स्क्रीनिंग के बाद हितग्राहियों का चयन कर लाभ दिलवाया जाएगा।

जनता की जिंदगी को बेहतर बनाना ही मेरी जिंदगी का मिशन है: CM

इस कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि, विकास किया है, विकास करेंगे, क्योंकि यही है संकल्प हमारा।। जनता का यह स्नेह, स्वागत और सत्कार बता रहा है...मध्यप्रदेश में एक बार फिर "कमल" खिलने जा रहा है। "जनता की जिंदगी को बेहतर बनाना ही मेरी जिंदगी का मिशन है।

  • मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं...जनता की जिंदगी को बेहतर बनाना ही मेरी जिंदगी का मिशन है।

  • मेरी लाड़ली बहनों और उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों को रसोई गैस 450 रुपये में ही मिलेगी।

  • एक महीना बारिश नहीं हुई, तो फसलें सूखने लगीं।

  • मैंने भगवान महाकाल के मंदिर में पहुंच कर वर्षा के लिए पूजा-अर्चना की, तो ऐसी वर्षा हुई कि सभी ताल-तलैया, तालाब भर गये।

  • फिर भी किसी की फसल खराब हो गयी हो, तो चिंता मत करना; सर्वे करवा कर शीघ्र राहत की राशि दूंगा।

  • जिन किसान भाइयों को खेतों तक बिजली ले जाने के लिए ट्रांसफार्मर लगवाना है, उन्हें अनुदान पर ट्रांसफार्मर दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT