विदिशा में सीएम ने किया संबोधित
विदिशा में सीएम ने किया संबोधित Social Media
मध्य प्रदेश

जहां बहनें नहीं चाहेंगी कि शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी: सीएम

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • विदिशा में आयोजित जनसभा को सीएम शिवराज ने किया संबोधित

  • CM बोले- लटेरी और यहां के आसपास के क्षेत्र के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

  • हम जनता की जिंदगी संवारने के लिए काम कर रहे हैं...

विदिशा, मध्यप्रदेश। आज सीएम शिवराज ने विदिशा जिले की लटेरी विधानसभा के भाजपा प्रत्‍याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा संबोधित कर जनता से विजय का आशीर्वाद मांगा और कहा कि, लटेरी के मेरे भाइयों-बहनों, मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूं कि लटेरी और यहां के आसपास के क्षेत्र के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। "ये मेरा वचन है...जहां बहनें नहीं चाहेंगी कि शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी।

मध्‍यप्रदेश का चप्‍पा-चप्‍पा भाजपा के रंग में रंगा हुआ है... क्योंकि भाजपा के दिल में जनता बसती है और जनता के दिल में भाजपा।
CM शिवराज

जनसभा को संबोधित कर मुख्यमंत्री ने कहा

विदिशा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- मेरी बहनों, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मध्‍यप्रदेश की धरती पर हमने दुनिया की सबसे बड़ी योजना बनाई है। मैं कितना सौभाग्‍यशाली भाई हूं, जिसकी 1 करोड़ 32 लाख लाड़ली बहने हैं। मैं अपनी किसी बहन की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। हम जनता की जिंदगी संवारने के लिए काम कर रहे हैं, किसानों को प्रतिवर्ष 12000 मिल रहे हैं और लाड़ली बहनों के खाते में हर माह 1250 आ रहे हैं।

वही, आगे सीएम शिवराज ने कहा- "जैसे बाढ़ का पानी आने पर एक ही पेड़ पर आदमी, बंदर, सांप... पता नहीं कितने जीव जंतु इकट्ठे हो जाते हैं क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी दिख रहा होता है। वैसे ही ये विरोधी दल वाले थे, इन्होंने INDI गठबंधन बना लिया और सब इकट्ठा हो गए... लेकिन इनका गठबंधन बनने से पहले ही टूट गया, अभी सपा के अखिलेश यादव कह रहे थे कि कांग्रेसियों ने धोखा दिया, रात भर बिठाया और हमें सीटें नहीं दी, हम तो अलग चुनाव लड़ेंगे।

ये कैसा I.N.D.I. गठबंधन है ? इनकी आपस में ही नहीं बन रही... दिल्‍ली में दोस्‍ती और मध्‍यप्रदेश में कुश्‍ती चल रही है।
CM शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT