Corona Vaccination MahaAbhiyan
Corona Vaccination MahaAbhiyan Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में MP के गणमान्य नागरिकों को सीएम का संबोधन

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश 21 जून से कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान अभियान (Corona Vaccination MahaAbhiyan) प्रारंभ हो रहा है, बता दें कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, प्रदेश में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान अभियान आरंभ होगा, कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान अभियान के संबंध में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश की जनता को सीएम शिवराज का संबोधन

MP के गणमान्य नागरिकों को सीएम शिवराज सिंह चौहान का संबोधन, मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि अब मध्यप्रदेश में संक्रमण नियंत्रण में है, लेकिन वायरस अभी है, सीएम बोले- हमे ऐसे तरीका निकालना है कि आर्थिक गतिविधियां चलती रहें और कोरोना संक्रमण भी नियंत्रण में रहे। आपका सहयोग मिलेगा तो हम संक्रमण को बढ़ने से रोक देंगे, आपकी बात का प्रभाव है, आपके सहयोग से ही ये संभव हो पाएगा।

कोविड अनुरूप व्यवहार का जनता पालन करे, इसमे आपका सहयोग चाहिये। हर जगह कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो, मास्क लगाना, दूरी रखना और हाथ धोते रहना। जनता को सचेत करना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

21 जून से मध्यप्रदेश में टीकाकरण का महाअभियान है: CM

सीएम शिवराज ने कहा कि 21 जून से मध्यप्रदेश में टीकाकरण का महाअभियान है, यह पवित्र अभियान है, लोगों के जीवन को बचाने का अभियान है। इसमे पूरी सरकार जुटेगी लेकिन समाज को भी जुटना पड़ेगा। सीएम ने बताया कि 7000 केंद्रों पर 21 जून को सुबह 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, आप इसमें उत्साह पूर्वक शामिल होकर वैक्सीन प्रेरक बनें। वैक्सीन के लिए आम जन को प्रेरणा दें। यही मेरा आपसे अनुरोध है।

CM शिवराज बोले- कोरोना की तीसरी लहर को हर कीमत पर रोकना है

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अक्टूबर तक अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा सकें ताकि तीसरी लहर आए भी तो कम से कम से असर हो, 'मैं स्वयं भी वैक्सीन लगवाऊँगा और दूसरों को भी प्रेरित करूंगा' इस बात का संकल्प लेना होगा उस दिन, बुजुर्गों को घर पहुँच सेवा प्रदान की जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT