श्रीनगर विधानसभा रैगांव में CM शिवराज ने जनसभा को किया संबोधन
श्रीनगर विधानसभा रैगांव में CM शिवराज ने जनसभा को किया संबोधन Twitter
मध्य प्रदेश

श्रीनगर विधानसभा रैगांव में CM शिवराज ने जनसभा को किया संबोधन

Author : Priyanka Sahu

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्रीनगर विधानसभा रैगांव में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

अब मेरी स्वसहायता समूह की बहनें पोषण आहार भी बनायेंगी :

श्रीनगर विधानसभा रैगांव में आयोजित जनसभा को संबोधित कर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- स्वसहायता समूह की अपनी बहनों की प्रतिमाह आमदनी 10 हजार रुपये करने के लिए संकल्पित हूं। अब मेरी बहनें विभिन्न कार्यों के साथ गणवेश तैयार करने के अलावा पोषण आहार भी बनायेंगी। पिता के चार पुत्र हो गये, घर में बहुएं आ गई, उनके भी बच्चे हो गये, तो घर में रहने की जगह नहीं बची। पति-पत्नी और बच्चे को एक परिवार मानकर, एक ही घर में एक से अधिक परिवार होने पर पट्टा देकर उन्हें जमीन का मालिक बनायेंगे। अब मेरी स्वसहायता समूह की बहनें पोषण आहार भी बनायेंगी, ताकि बहनों की आमदनी बढ़े और इनका सशक्तिकरण हो सके। स्व सहायता समूह के माध्यम से बहनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंकों से 2500 करोड़ रुपए का ऋण दिलाया जाएगा। मेरा लक्ष्य है कि हर बहन प्रतिमाह कम से कम 10 हजार अवश्य आमदनी करे।

जनता के कल्याण और प्रदेश विकास के लिए हम संकल्पित हैं :

इस दौरान CM शिवराज ने यह दावा भी किया कि, ''जनता के कल्याण और प्रदेश विकास के लिए हम संकल्पित हैं। आपसे आग्रह है कि, BJP की प्रत्याशी, हमारी बहन प्रतिमा बागरी को भारी मतों से विजयी बनाइये और विकास की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ दीजिये। आप सबसे निवेदन है कि कमल के फूल का बटन दबाकर BJP को भारी मतों से विजयी बनायें। मैं आपको वचन देता हूं कि विकास और जनकल्याण के कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी।''

नहर या बोरवेल के माध्यम से पाइपलाइन का जाल बिछाकर घर-घर पानी के कनेक्शन के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा। अब बेटी- बहनों को पानी भरने के लिए दूर नहीं जाना होगा। घर में नल खोलते ही भरपूर पानी मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

श्रीनगर विधानसभा रैगांव में आयोजित जनसभा में CM शिवराज ने बताया- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने तय किया कि, किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये जमा किये जायेंगे, तो हमने भी 4 हजार रुपये प्रदेश सरकार की ओर से देने का काम किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT