फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन पर CM ने जताई नाराजगी
फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन पर CM ने जताई नाराजगी Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध प्रदर्शन पर CM ने अपनाया सख्त रवैया

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट काल के बीच कई मुद्दे सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही पैगंबर मोहम्मद को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के बयान के खिलाफ हुए हजारों लोगों के विरोध प्रदर्शन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है, शिवराज सरकार ने अब प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन पर एक्शन में MP सरकार :

बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में गुरुवार को हजारों लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इसका आयोजन भोपाल मध्य से कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने किया था। हाथों में बैनर-पोस्टर और तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की थी। अब इस मामले में मसूद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का केस भोपाल के तलैया थाना में दर्ज किया गया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा-

फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ हुए हजारों लोगों के विरोध प्रदर्शन पर सीएम शिवराज ने नाराजगी जताई है। शिवराज ने ट्वीट करके कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है। इसकी शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेंगे। इस मामले में 188 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वो चाहे कोई भी हो।

जानिए क्या है पूरी खबर :

बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने पैगंबर हजरत मोहम्मद का कार्टून बनाया और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जिसे लेकर विश्व भर के मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है और उनसे माफी मांगने की अपील की जा रही है। जहां समुदाय द्वारा मांग की जा रही है कि, जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे, तब तक इसी तरह के आंदोलन विश्व भर में जारी रहेंगे और भारत में भी इस तरह के आंदोलन जगह-जगह किए जाएंगे, इस संबंध में मुद्दे को लेकर विधायक मसूद ने भारत सरकार से सभी तरह के आर्थिक रिश्ते और व्यवहार तोड़ने की बात कही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT