CM शिवराज ने की घोषणा
CM शिवराज ने की घोषणा Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

CM शिवराज ने की घोषणा- छतरपुर को नगर पालिका से नगर निगम बनाया जाएगा

Priyanka Yadav

छतरपुर, मध्यप्रदेश। आज छतरपुर जिले में 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन' एवं 'छतरपुर गौरव दिवस' कार्यक्रम आयोजित किया गया है। छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 661 करोड़ रुपए लागत के 66 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दीं।

कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा-

'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन' एवं 'छतरपुर गौरव दिवस' कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि, ऐसे बुंदेलखंड केशरी महाराज छत्रसाल के चरणों में शीश झुकाकर नमन करता हूं, इस कार्यक्रम में सीएम बोले- आज हम फैसला कर रहे हैं कि शूरवीर योद्धा, सुशासन के प्रतीक महाराज छत्रसाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित एक विशाल स्मारक छतरपुर में बनाया जाएगा।

CM ने की घोषणा-

यहां एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश के छतरपुर को नगर निगम बना दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- “हम एक संकल्प और कर रहे हैं। अब छतरपुर को नगर निगम बना दिया जाएगा” वही, मुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने छतरपुर से मेडिकल कॉलेज छीनने का पाप किया था...अब 300 करोड़ रुपए की लागत से छतरपुर में शानदार मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होगा।

आगे मुख्यमंत्री बोले- छतरपुर जिले में 3 लाख 18 हजार 690 बहनों ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरे हैं। 10 जून को मेरी बहनों के खाते में ₹1000 आएंगे। फिर हर महीने की 10 तारीख को योजना की राशि आपके खाते में पहुंचेगी, मेरी बहनों, आपकी जिंदगी बदलना ही मेरी जिंदगी का मकसद है।

कार्यक्रम में सीएम ने कही ये बातें

  • महाराज छत्रसाल जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।

  • हमने पेसा एक्ट लागू किया है ताकि हमारे जनजातीय भाई-बहन अधिकार संपन्न हो सकें।

  • मैं बड़ादेव भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि आप सबकी जिंदगी में सुख-समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि आए, आपका घर और आंगन खुशियों से भर जाए।

  • दमोह के स्कूल में जो हुआ.... मध्यप्रदेश की धरती पर ऐसी हरकतें नहीं चलेंगी, ऐसे स्कूल बंद कर दिये जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT