सीएम की जनता से अपील
सीएम की जनता से अपील Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

कोरोना से बचाव के लिये सीएम की जनता से अपील- 'मास्क लगाइए सुरक्षित रहिए'

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से पैर पसारता जा रहा है, बता दें कि कुछ दिनों से भोपाल और इंदौर में कोरोना का संक्रमण के आँकड़ो में कमी आई थी लेकिन फिर कोरोना रफ्तार तेज हो गई। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर हमारी चिंता है, लोग लापरवाही न करें संक्रमण अभी गया नहीं है।

सीएम ने जनता से की ये अपील

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से बचाव के लिये लोगों से मास्क के उपयोग की अपील की, सीएम ने कहा कि बचाव की सावधानियों को न छोड़े, यह सभी नागरिकों के हित में है कि भीड़ से बचें, मास्क का आवश्यक रूप से उपयोग करें।

सीएम शिवराज ने बयान देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है, वैक्सीनेशन सुरक्षा के लिए आवश्यक है लेकिन हम यदि सावधानी नहीं बरतेंगे तो कोरोना की चपेट में आ जाएंगे। पॉज़िटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं, मैं जनता से आग्रह करता हूँ कि किसी भी हाल में बिना मास्क के न घूमें।

सावधानी में ही सुरक्षा है, मास्क मत हटाइये। मास्क ही गारंटी है कोरोना से बचने का, मास्क अवश्य लगायें। हमने जन जागरण चलाने का फैसला लिया। जिला प्रशासन को हमने निर्देश दिये कि अगर कोई मास्क नहीं लगा रहा तो रोके-टोकें। मैं नहीं चाहता कि फिर से लॉकडाउन लगाने की स्थिति पैदा हो।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा

सीएम ने कहा कि वायरस अभी मौजूद है, हमने सावधानी नहीं रखी तो फिर से हम चपेट में आ सकते हैं। कई जिलों में एक महीने से लगातार केस बढ़ रहे हैं। मैं जनता को सावधान करना चाहता हूं, आगाह करता हूं, निवेदन करता हूं। बताते चलें कि मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि का क्रम जारी है और 675 नए प्रकरण सामने आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4512 हो गयी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT