मंत्रालय में सीएम कैबिनेट की बैठक शुरू
मंत्रालय में सीएम कैबिनेट की बैठक शुरू Social Media
मध्य प्रदेश

मंत्रालय में सीएम कैबिनेट की बैठक शुरू, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्य प्रदेश। हर मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होती है, आज भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भाग लिया।

मंत्रालय में 'वंदे मातरम' गीत के साथ कैबिनेट की बैठक प्रारम्भ

बता दें कि मंत्रालय में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' गीत के साथ सीएम कैबिनेट की बैठक प्रारम्भ हो गई है, आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

बता दें कि मध्य प्रदेश में निजी भूमि, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक उपक्रम, आयोग आदि की भूमि पर मोबाइल टॉवर बिना अनुमति स्थापित हैं तो उन्हें हटाने की जगह समझौता शुल्क लेकर नियमित किया जाएगा, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में पचास हजार शुल्क लिया जाएगा। जबकि, ग्रामीण क्षेत्र में यह राशि बीस हजार होगी। इसको लेकर कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जा सकता है।

शिवराज कैबिनेट में आज प्रदेश के चार बड़े बांधों से रेत व सिल्ट निकालने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है, बता दें कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रदेश में नियम विरुद्ध स्थापित मोबाइल टॉवर को नियमित करने का प्रस्ताव कैबिनेट में स्वीकृति के लिए भेजा है। इसके अलावा Cabinet Meeting में एनटीपीसी द्वारा बरेठी छतरपुर में प्रस्तावित ताप विद्युत परियोजना के लिए आवंटित भूमि पर सौर ऊर्जा परियोजना लगाने के लिए भूमि उपयोग परिवर्तन के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

आपको बताते चलें कि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं कोरोना संकट के माहौल में शिवराज सरकार द्वारा कई योजनाओं को लेकर बैठकें की जा रही हैं इससे पहले भी CM कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल चुकी है।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें

कैबिनेट बैठक में अहम प्रस्तावों पर लिए निर्णयों की जानकारी प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT