Jagannath Rath Yatra 2021
Jagannath Rath Yatra 2021 Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

CM ने 'भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा' के शुभ अवसर पर सभी को दी हार्दिक बधाई

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ की पुरी में रथ यात्रा निकाली जाती है, इस बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2021) का उत्सव आज यानि 12 जुलाई सोमवार से शुरू हो रहा है, इस पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं दीं।

शिवराज ने ट्वीट कर दी बधाई-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- नीलाचलनिवासाय नित्याय परमात्मने। बलभद्रसुभद्राभ्यां जगन्नाथाय ते नमः॥ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की आपको हार्दिक बधाई! प्रभु की कृपा हो और चारों दिशाओं में मंगल एवं शुभत्व का राज हो, कोरोना और समस्त चुनौतियों से देश और दुनिया मुक्त हो, यही कामना! जय जगन्नाथ!

ओडिशा में आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के शुभ अवसर पर सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी के जीवन में समृद्धि आये और सभी स्वास्थ्य से परिपूर्ण रहें, यही कामना है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दी बधाई

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा-नीलांचल निवासाय नित्याय परमात्मने। बलभद्र सुभद्राभ्याम जगन्नाथाय ते नमः।। भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के महामहोत्सव की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!

​चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी किया ट्वीट

​मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी ट्वीट कर कहा- सभी प्रदेशवासियों को महाप्रभु श्री जगन्नाथ रथयात्रा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, भगवान जगन्नाथ सभी को सुख, समृद्धि, वैभव प्रदान करें और सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

आपको बताते चलें कि इस रथ यात्रा को लेकर मान्यता है कि एक दिन भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा ने उनसे द्वारका के दर्शन कराने की प्रार्थना की थी। तब भगवान जगन्नाथ ने अपनी बहन की इच्छा पूर्ति के लिए उन्हें रथ में बिठाकर पूरे नगर का भ्रमण करवाया था और इसके बाद से इस रथयात्रा की शुरुआत हुई थी, जगन्नाथ की रथ यात्रा के बारे में स्कंद पुराण, नारद पुराण, पद्म पुराण और ब्रह्म पुराण में भी बताया गया है, इसलिए हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व बताया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT