फसलों का मुआवजा देने को लेकर कही ये बात
फसलों का मुआवजा देने को लेकर कही ये बात  Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने किसानों को दिलाई राहत, खराब हुई फसलों का मुआवजा देने को लेकर कही ये बात

Deeksha Nandini

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मीडिया से बात करते हुए किसानों को मुआवजे देने की बात को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं। सीएम ने बीते दिन हुई बारिश और तेज तूफानी ओलावृष्टि से फसलों के नुक्सान का जिक्र करते हुए किसानो को मुआवजा दिलाने के लिए आश्वस्त किया हैं।

सीएम ने किया ट्वीट :

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर रतलाम जिले के थाना जावरा, दतिया, ग्वालियर और अशोकनगर जिले में तूफानी बारिश और जोरदार ओलावृष्टि को ध्यान रखते हुए मीडिया को बयान दिया कि, "रतलाम जिले के थाना जावरा के अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में जन सहयोग से एक उत्कृष्ट सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित किया गया है। अब तक 40 स्थानों पर 98 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मैं इस पहल के लिए जावरा पुलिस और जनता को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कल दतिया, ग्वालियर और अशोकनगर जिले के कुछ स्थानों पर हुई ओलावृष्टि से फसलों की क्षति हुई है। मैं किसान भाइयों को आश्वस्त करता हूं कि हमने तत्काल इन क्षेत्रों के सर्वे के निर्देश दिए हैं। किसानों को राहत राशि और फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाएगा"

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के बारे में बताते हए कहा कि, "हमने तय किया है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बेटियों को दी जाने वाली सामग्री के स्थान पर अब ₹50,000 बेटी के अकाउंट में डाले जाएंगे और ₹6,000 आयोजन में खर्च होंगे यशस्वी प्रधानमंत्री जी को मध्यप्रदेश में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल परियोजना को मंजूर करने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। धार जिले में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेगा। यह टेक्सटाइल के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को और तेजी से आगे ले जाएगा"

सीएम की कलाई पर बंधी राखी :

इसके अलावा आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने पर भोपाल के जम्बूरी मैदान में प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के महाकुंभ का शक्ति स्वरूपा कन्याओं और बहनों का पूजन तथा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इसके अलावा भोपाल की बहनों ने सीएम शिवराज की कलाई पर रखी बांधकर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT