सीएम ने जावरा ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन
सीएम ने जावरा ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने वीसी के माध्यम से जावरा ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां महामारी कोरोना का असर संक्रमण की धीमी रफ्तार के साथ जारी है वहीं मध्यप्रदेश को हर क्षेत्र में विकासशील बनाने के लिए कई प्रयास भी किए जा रहे हैं, इस बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने "जावरा ऑक्सीजन प्लांट" का उद्घाटन किया है।

CM ने जावरा ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन :

मिली जानकारी के मुताबिक आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जावरा ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया है। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट के लिए दान देने वाले सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, आज विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं और यह आग्रह भी कि विशिष्ट अवसरों पर पौधरोपण अवश्य करें।

जनता के भरपूर सहयोग से कोरोना महामरी से निपटने के लिए जिस तरह से लोग जावरा में दान दे रहे हैं वह प्रशंसनीय है, यहां जनसहयोग से इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण और उसका उद्घाटन साधारण बात नहीं है इसमें जनता का भरपूर सहयोग मिला है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-

CM ने मंत्री, सांसदगण, विधायकगण, जिलाध्यक्ष, कलेक्टर से कही बात :

वहीं, इस बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री, सांसदगण, विधायकगण, जिलाध्यक्ष, कलेक्टर से कहा जनता को जागरूक करें, सोशल मीडिया, होर्डिंग के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने के, सामाजिक दूरी के लिए एजुकेट करते रहें, टेस्ट की संख्या रतलाम जिले में नहीं घटनी चाहिए। यही उपाय है कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखने का।

तीसरी लहर के लिए अस्पतालों को अपग्रेड करेंगे, बच्चों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था करेंगे, मुझे पूरा विश्वास है कि जनता के सहयोग से और आप सब की कर्मठता से हम निश्चित ही कोरोना से मुकाबला कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री बोले-

सीएम शिवराज ने सभी जनप्रतिनिधियों से किया अनुरोध

सीएम शिवराज नेसभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि आप विभिन्न माध्यमों से जनता को जागरुक करें, अगर भीड़भाड़ ज्यादा हुई तो तीसरी लहर बहुत जल्दी आ जायेगी। हमें यह नहीं होने देना है। कोरोना गाइडलाइंस का हम सब पालन करते रहेंगे, तो तीसरी लहर को आने से रोक सकेंगे, यदि आ भी गई, तो हम इसे नियंत्रित करने में सफल होंगे। इसलिए अनलॉक होने के बाद भी पूरी तरह से सावधान रहें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT