CM शिवराज ने रायसेन में ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन
CM शिवराज ने रायसेन में ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

वीसी के माध्यम से CM शिवराज ने रायसेन में ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

Author : Priyanka Yadav

रायसेन, मध्यप्रदेश। प्रदेश को हर क्षेत्र में विकासशील बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, वही इस बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रायसेन में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया है।

Raisen में ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन

मिली जानकारी के मुताबिक आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सिविल अस्पताल बेगमगंज, जिला रायसेन में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया है। सीएम ने कहा कि- बेगमगंज में 29 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगा है। इसके लिए मैं सभी दानदाताओं को ह्रदय धन्यवाद देता हूं। आपने ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाया, लोगों की जिंदगी बचाने का प्लांट लगाया है। मैं आपको बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं।

स्वास्थ्य सेवाओं में रायसेन जिले को भी बेहतर से बेहतर बनाना है। बेगमगंज पीछे न रह जाए, इसकी चिंता की गई है और आवश्यक धन राशि स्वीकृत की गई है।
CM शिवराज सिंह चौहान

स्वास्थ्य मंत्री तथा सिलवानी विधायक ने दानदाताओं को किया सम्मानित :

बेगमगंज सिविल अस्पताल में जनसहयोग से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी तथा सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने दानदाताओं को सम्मानित किया। इस ऑक्सीजन प्लांट हेतु जनसहयोग से 29 लाख रु एकत्रित हुए तथा शासन से 6 लाख रु प्रदान किए गए।

सीएम शिवराज बोले-

जब कोरोना की पहली लहर आई, तब इससे निपटने की कोई व्यवस्था नहीं थी। कई तरह की समस्याएं थीं। लेकिन आप सबके सहयोग और प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से हम पहली और दूसरी लहर से मुकाबला करने में सफल हुए, हम रोज कोरोना से निपटने की रणनीति बनाते थे। हमें याद है कि हम रात-रात बैठकर ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए योजना बनाते थे। ऑक्सीजन के टैंकर ठीक से आ जाएं, इसकी चिंता करते थे, जो हमें झारखंड, उड़ीसा और गुजरात जैसे राज्यों से बुलवाने पड़ते थे।

हमने कोरोना पर काबू पा लिया है, लेकिन सावधानी अभी भी आवश्यक है: CM

CM चौहान ने कहा कि हमने कोरोना पर काबू पा लिया है। लेकिन सावधानी अभी भी आवश्यक है। टीका बहुत जरूरी है। पहले डोज़ के बाद दूसरे डोज़ की भी चिंता करनी है। शरीर में सुरक्षा चक्र दोनों डोज़ लगने के बाद ही बनेगा। उन्होने कहा- प्रधानमंत्री ने मुफ्त में टीका दिया है, जिसके कारण लोगों की जान बच पाई है। कोरोना बहुत कंट्रोल है। इसलिए टीका और कोरोना के संक्रमण को रोकने का अनुकूल व्यवहार बहुत जरूरी है।

आगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें डेंगू जैसी बीमारी से भी निपटना है। इसके लिए अपने गांव-शहर में स्वच्छता रखें। जहां तक ऑक्सीजन प्लांट का सवाल है। अब तक पूरे मध्य प्रदेश में 163 प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। अभी और प्लांट्स पर काम चल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT