सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर किये तीखे हमले
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर किये तीखे हमले Social Media
मध्य प्रदेश

सरकार गरीबों के कल्याण के कार्य जारी रखेगी, नाथ को उनकी अमीरी मुबारक हो: CM

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर (भाजपा और कांग्रेस) दोनों पक्ष के नेताओं के बीच तेजी से घमासन मचा हुआ है। एक तरफ जहां महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है तो वहीं इस बीच राजनीतिक जगत में एक दूसरे पर पलटवार का खेल चल रहा है। हाल ही में कांग्रेस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा हमला बोला है। शिवराज ने कांग्रेस नेता के आपत्तिजनक बयान के बाद किए तीखे प्रहार।

कांग्रेस नेता के आपत्तिजनक बयान के बाद CM ने किए तीखे प्रहार :

बता दें कि कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के आपत्तिजनक बयान के बाद आज फिर शिवराज ने कांग्रेस पर तीखे हमले जारी रखे और शिवराज ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के कार्य जारी रखेगी और इस बीच कमलनाथ को उनकी अमीरी मुबारक हो। बताते चले कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में चौहान ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस नेता ने उन्हें ‘भूखे नंगे’ परिवार का कहकर उनका नहीं, बल्कि गरीबों और गरीबी का अपमान किया है।

अब कांग्रेसी हमें भूखा-नंगा कह रहे हैं, आपकी अमीरी आपको मुबारक हो। हम तो इसी में प्रसन्न हैं कि प्रदेश की जनता की पूरी गंभीरता और शिद्दत के साथ सेवा के काम में लगे हैं। आज भाजपा कार्यालय में पत्रकार बंधुओं से विचार साझा किया।
सीएम शिवराज ने कहा-

प्रदेश भाजपा कार्यालय में चौहान ने कहा :

गरीबों के अपमान के कारण वे आहत हुए हैं, लेकिन इससे प्रभावित हुए बगैर वे राज्य के गरीबों, वंचितों और अन्य वर्गों के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। चौहान ने किसानों और गरीबों के हित की लागू योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि अभी तो गरीबों के हित में और भी योजनाएं बन रही हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी निशाने पर लिया और कहा कि उन्हें उनकी अमीरी, उद्योग और बड़े लोग मुबारक हों।

कमलनाथ जी, हम नंगे-भूखे हैं क्योंकि हमने किसानों को 0% ब्याज पर ऋण देना प्रारम्भ किया है, हमने किसान सम्मान निधि में प्रदेश की तरफ से रु. 4,000 का योगदान दिया है, विद्यार्थियों को लैपटॉप देना प्रारम्भ किया है, कन्यादान की राशि देना पुनः प्रारम्भ किया है।
सीएम ने कहा-

शिवराज ने आरोप लगाते हुए कही ये बात :

कहा कि उद्योगपति होने के कारण ही कमलनाथ ने राज्य में गरीबों, किसानों और अन्य वंचितों के हितों का ध्यान नहीं रखा, कमलनाथ को राज्य में विकास कार्य होने पर आपत्ति है। जनता के समक्ष नतमस्तक होने पर भी पूर्व मुख्यमंत्री को आपत्ति है और उन्हें तो अक्सर फिल्मी हीरो और हीरोइन ही याद आते रहते हैं। इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने भी कमलनाथ पर तीखे प्रहार किए और कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि उनके पास इतनी अधिक संपत्ति कहां से आयी। उन्होंने कहा कि राज्य में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस की पराजय तय है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT