किशन महाराज की जयंती
किशन महाराज की जयंती Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज ने "पंडित किशन महाराज" की जयंती पर किया सादर नमन

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के दौर में कई महान विभूतियों की जयंतियां सामने आ रही हैं। इस बीच आज पंडित किशन महाराज की जयंती (Kishan Maharaj Birth Anniversary) है, बता दें कि आज के दिन (03 सितंबर 1923) पंडित किशन महाराज का जन्म वाराणसी में हुआ था, पंडित किशन महाराज की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें नमन किया है।

CM ने पंडित किशन महाराज की जयंती पर किया नमन :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर कहा- "प्रख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित किशन महाराज जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन, अपने सहज स्वभाव और कला कौशल के लिए आप चिरस्मरणीय रहेंगे। आपने संगीत के जो संस्कार बोए हैं, वह सदैव विश्व में गुंजायमान होते रहेंगे"

संगीतज्ञ के परिवार में हुआ था किशन महाराज का जन्म :

किशन महाराज का जन्म वाराणसी के कबीरचौरा मोहल्ले में 03 सितंबर 1923 में पारंपरिक रूप से एक संगीतज्ञ के परिवार में हुआ था, पंडित किशन महाराज ने अपने प्रारंभिक वर्षों में पिता पंडित हरि महाराज से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त की थी, पिता के देहांत के बाद उनके चाचा एवं पंडित बलदेव सहाय के शिष्य पंडित कंठे महाराज ने उनकी शिक्षा का कार्यभार संभाला था। बताते चलें कि उन्होंने तबले की थाप से संगीत की दुनिया में अलग ही मुकाम स्थापित किया था, संगीत के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने वाले संगीत सम्राट का जिंदगी जीने का अंदाज भी कुछ अलग ही था।

भारत के सुप्रसिद्ध तबला वादक थे किशन महाराज:

पंडित किशन महाराज (Kishan Maharaj) भारत के सुप्रसिद्ध तबला वादक थे, ये बनारस घराने के वादक थे। इन्हें कला क्षेत्र में योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा सन 1973 में पद्मश्री और सन 2002 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था, किशन महाराज तबले के उस्ताद होने के साथ साथ मूर्तिकार, चित्रकार, वीर रस के कवि और ज्योतिष के मर्मज्ञ भी थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT