Mukesh Death Anniversary
Mukesh Death Anniversary Social Media
मध्य प्रदेश

गीतों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले गायक Mukesh की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Priyanka Yadav

Mukesh Death Anniversary: सदाबहार गीतों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले महान पार्श्व गायक मुकेश की आज पुण्यतिथि हैं। आज के ही दिन गायक मुकेश ने दुनिया को अलविदा कह दिया था, गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

बताते चलें कि जब दिल की गहराइयों से निकलकर रुह तक पहुंच जाने वाली आवाज की बात चलती है तो सिर्फ मुकेश का जिक्र होता है, 'दोस्त-दोस्त न रहा', 'जीना इसी का नाम है', 'कहता है जोकर' और 'आवारा हूं' जैसे खूबसूरत नगमों के सरताज मुकेश की आवाज की पूरी दुनिया कायल है। लाखों-करोड़ों दिलों को अपनी गायकी से छू लेने वाले गायक मुकेश की आज उनकी 45वीं पुण्यतिथि है 27 अगस्त, 1976 में मुकेश हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए थे।

गायक Mukesh की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि-

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- महान पार्श्व गायक श्री मुकेश जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मुकेश जी मेरे पसंदीदा गायकों में से एक हैं। उनका मध्यप्रदेश से गहरा नाता था और यहां की प्राकृतिक सुंदरता को वे बहुत पसंद करते थे। इस धरती पर वे कई बार पधारे और अपने गीतों से लोगों का दिल जीता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुकेश जी के गाये गीतों बस यही अपराध मैं हर बार करता हूं, आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं... इक दिन बिक जायेगा माटी के मोल... और किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार... जैसे इनके गाये अनेक गीतों में जीवन का दर्शन है। ये गीत एक सार्थक जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। मैं जब भी उनके गीत सुनता हूं, तो मन से यही आवाज आती है कि 'ओ जाने वाले, हो सके तो लौट के आना...मुकेश जी अपनी अनूठी गायन शैली और जीवन को दिशा दिखाने वाले गीतों के माध्यम से सदैव हम सबके हृदय में सदैव जिंदा रहेंगे।

'दुनिया बनाने वाले','जीना यहां मरना यहां', 'आवारा हूं' जैसे अनगिनत आपके सुमधुर गीत सदैव संगीत प्रेमियों के हृदय को स्पर्श करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT