वीर जवानों को सीएम शिवराज ने अर्पित की श्रद्धांजलि
वीर जवानों को सीएम शिवराज ने अर्पित की श्रद्धांजलि Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को सीएम शिवराज ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी है, बता दें कि पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकी हमले को दो साल पूरे हो गए हैं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

सीएम ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि "तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं। गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं" आज PulwamaTerror Attack की बरसी है। मां भारती की सेवा करते हुए प्राणोत्सर्ग करने वाले वीर सपूतों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं! देश का कण-कण उनका युगों-युगों तक ऋणी रहेगा।

पुलवामा आतंकी हमला का हमारे वीरों ने बालाकोट के रूप में उनके घर में घुसकर जवाब दिया, अब यह देश शांति के नाम पर कायरों की उद्दण्डता बर्दाश्त नहीं करेगा, बल्कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उसी भाषा में जवाब देगा। यह बात ऐसे दुर्जन जितनी जल्दी समझ लें, उनका भला होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा 'आगे झुककर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है'

14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले मां भारती के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। हम सभी आपके सर्वोच्च बलिदान के सदैव ऋणी रहेंगे।

आपको बताते चलें कि साल 2019 में 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादियों ने विस्फोटक से भरी एक कार को CRPF के काफिले से टकरा दी थी, पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन आतंकी दस्ते ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसके बाद भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और जवानों का बदला सूद समेत वापस लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT