मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

मंदसौर में आयोजित गुरुदेव भीमाशंकर शास्त्री की कथा में वीसी के जरिए शामिल हुए सीएम शिवराज

Sudha Choubey

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज देशभर में गुरु पूर्णमा मनाया जा रहा है, ऐसे में मंदसौर जिले में गुरुदेव श्री भीमाशंकर शास्त्री जी की कथा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान गुरुदेव श्री भीमाशंकर शास्त्री को प्रणाम करते हुए, सभी गुरुजनों को प्रणाम किया है।

बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर के मंडी प्रांगण में आयोजित गुरुदेव श्री भीमाशंकर जी शास्त्री के कथा कार्यक्रम में निवास कार्यालय, समत्व भवन से वर्चुअली सम्मिलित हुए तथा गुरुदेव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंदसौर जिले में गुरुदेव श्री भीमाशंकर शास्त्री जी की कथा में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, "गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परम ब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नम:। मैं परमपूज्य गुरुदेव श्रद्धेय श्री भीमाशंकर शास्त्री जी एवं समस्त गुरुजनों के चरणों में प्रणाम करता हूं।"

वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "परमपूज्य श्री भीमाशंकर शास्त्री जी ऐसे संत हैं, जो धर्म के साथ सामाजिक जागरण का भी कार्य करते हैं। मैं ऐसे संत के चरणों में दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं।"

उन्होंने कहा कि, "सीय राममय सब जग जानी" अपने गुरु के प्रति अगर आप श्रद्धा-भक्ति रखेंगे, तो गुरु आपको कभी भटकने नहीं देंगे।"

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "परमपूज्‍य, गुरुदेव श्री भीमाशंकर शास्त्री जी ऐसे संत हैं, जो धर्म के साथ-साथ सामाजिक जागरण का कार्य करते हैं। ऐसे श्रेष्‍ठ संत लोगों के कल्‍याण के लिए ही इस धरती पर आते हैं। मैं उनके चरणों में शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT