जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को दी विनम्र श्रद्धांजलि
जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को दी विनम्र श्रद्धांजलि Social Media
मध्य प्रदेश

जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को सीएम शिवराज ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज जलियांवाला बाग नरसंहार की 102वीं बरसी है, बता दें कि आज ही के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में जो कुछ हुआ था, उसे आज भी दुनिया के भयावह नरसंहारों में एक माना जाता है, 13 अप्रैल सन 1919 को पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग में एक अंग्रेज जनरल आर डायर अपने सिपाहियों के साथ वहां पहुंच गया, इस बीच जनरल आर डायर ने लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलवा दी थीं, मिनटों में ही वो मैदान लाशों से भर गया था, इस दर्दनाक घटना को याद क एमपी के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

सीएम ने किया ट्वीट

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट- मैं जलियांवाला बाग हूँ, विप्लव राग कि सप्त-स्वरी विद्रोह-वेदि की आग हूँ, मैं जलियांवाला बाग हूँ- अरुण सिंह

सीएम शिवराज ने कहा, जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि और यही वादा कि उनके सपनों के भारत के निर्माण में हम सब कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

जलियांवाला बाग नरसंहार की बरसी पर इसमें शहीद हुए सभी बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, देश के स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त करने वाले देशभक्तों का बलिदान अविस्मरणीय है।
सीएम शिवराज ने कहा-

नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा-

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा- देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जलियांवाला बाग के अमर बलिदानियों को सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि, मातृभूमि की आजादी के लिए उनका बलिदान अनंत काल तक स्मरणीय रहेगा।

आपको बताते चलें कि बैसाखी के दिन 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में एक सभा रखी गई, जिसमें कुछ नेता भाषण देने वाले थे, शहर में कर्फ्यू लगा हुआ था, फिर भी इसमें सैंकड़ों लोग ऐसे भी थे, जो बैसाखी के मौके पर परिवार के साथ मेला देखने और शहर घूमने आए थे और सभा की खबर सुन कर वहां जा पहुंचे थे। जब नेता बाग में पड़ी रोड़ियों के ढेर पर खड़े हो कर भाषण दे रहे थे तभी डायर ने बाग से निकलने के सारे रास्ते बंद करवा दिए। बाग में जाने का जो एक रास्ता खुला था जनरल डायर ने उस रास्ते पर हथियारबंद गाड़ियां खड़ी करवा दी थीं और बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलवानी शुरु कर दीं, गोलीबारी से वहां लाशें ही लाशें बिछीं थीं, आज भी वो घटना सिहरा देने के लिए काफी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT