आतंकी कायराना हमले में शहीद हुए जवानों
आतंकी कायराना हमले में शहीद हुए जवानों  Social Media
मध्य प्रदेश

राजौरी सेना कैंप में आतंकी कायराना हमले में शहीद हुए जवानों को सीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। जम्मू कश्मीर के राजौरी स्थित सेना कैम्प में कुछ आतंकियों ने घुसने की कोशिश की थी, जिसके बाद दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो आतंकी ढेर हो गए। फिलहाल सेना का सर्च अभियान जारी है,इस फायरिंग में सेना के भी तीन जवान शहीद हो गए है और दो जवान घायल हो गए हैं।

दो आतंकवादी ढेर, सेना के तीन जवान भी हुए शहीद :

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया- 'राजौरी से 25 किलोमीटर दूर एक आतंकी हमले में दो आतंकियों ने सेना की एक कंपनी ऑपरेटिंग बेस पर आत्मघाती हमला किया। दोनों आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि हमारे तीन जवानों की जान चली गई है। ऑपरेशन अभी भी जारी है'

हमले में शहीद हुए जवानों को सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

इस हमले में शहीद हुए जवानों को सीएम शिवराज ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- जम्मू के राजौरी स्थित सेना कैम्प में आतंकी हमले को नाकाम कर आतंकियों को मार गिराने वाले वीर जवानों पर देश को गर्व है। आपसे ही देश का गौरव और सम्मान है। मां भारती के वीर सपूतों आपको मेरा शत-शत प्रणाम!

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

सीएम शिवराज ने कहा- राजौरी सेना कैम्प में हुए इस आतंकी कायराना हमले में शहीद हुए जवानों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ।। ॐ शांति ।।

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने ट्वीट कर लिखा- अमर शहीदों को कोटि कोटि नमन...जम्मू के राजौरी में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के चरणों में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ।। ॐ शांति ।।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT