जबलपुर में सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम
जबलपुर में सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम Social Media
मध्य प्रदेश

रिंग रोड पर जबलपुर के लिए सर्व सुविधा युक्त लॉजिस्टिक हब बनाया जा सकेगा: सीएम शिवराज

Priyanka Yadav

जबलपुर, मध्यप्रदेश। एमपी के मंडला जिले के बाद सीएम शिवराज जबलपुर पहुंचे है। जबलपुर में 4054 करोड़ लागत की 214 किमी की सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम का केंद्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री शिवराज ने कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।

4054 करोड़ रुपए की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

यहां केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा जबलपुर में ₹4054 करोड़ लागत की 214 किमी. लंबी 8 सड़क परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि, रिंग रोड जबलपुर के सर्वांगीण विकास की गारंटी है। यह केवल जबलपुर के यातायात को निर्विवाद नहीं करेगा। इससे यातायात और परिवहन की सुविधा तो निर्विघ्न संपन्न होगी ही साथ ही यह विकास को नई दिशा भी देगा, जबलपुर में विकास के अनेक कार्य हो रहे हैं। हमारा डुमना एयरपोर्ट 421 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। 545 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से सीवेज के काम हो रहे हैं। 390 किमी की सीवर लाइन का काम यहां प्रगतिशील है।

सीएम शिवराज बोले- जबलपुर में औद्योगिक विकास की अनंत संभावनाएं विराजमान हैं लेकिन रिंग रोड नहीं था। रिंग रोड से शहर का कन्जेशन कम होगा, प्रदूषण का स्तर कम होगा। इस रिंग रोड के कारण ट्रांसपोर्ट हब, इंटर स्टेट स्टेशन प्लान किए जा सकेंगे। जबलपुर के भाइयों-बहनों, अमृत फेज 2 में हम 720 करोड़ रुपये की लागत के काम स्वीकृत करने वाले हैं। जबलपुर के साथ पूरा न्याय होगा और विकास की दृष्टि से जबलपुर पीछे नहीं छूटेगा, सीएम ने कहा कि, जबलपुर में सर्व सुविधा युक्त लॉजिस्टिक हब बनाने के लिए मैं नितिन गडकरी से आग्रह करता हूं। रिंग रोड के चारों ओर औद्योगिक क्लस्टर विकसित हो और यह रोड युवाओं को रोजगार देने का माध्यम बने, इसके हम प्रयास करेंगे।

जबलपुर में इस रिंग रोड के कारण ट्रांसपोर्ट हब, इंटर स्टेट स्टेशन, फ्यूल स्टेशन की परियोजना बनाई जा सकेगी। नए भंडारण केंद्र विकसित किये जा सकेंगे। रिंग रोड पर जबलपुर के लिए सर्व सुविधा युक्त लॉजिस्टिक हब बनाया जा सकेगा।
सीएम शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT