मैं चीतों का मध्यप्रदेश की धरती पर स्वागत करता हूं: CM
मैं चीतों का मध्यप्रदेश की धरती पर स्वागत करता हूं: CM Social Media
मध्य प्रदेश

70 साल बाद आया ऐतिहासिक पल! मैं चीतों का मध्यप्रदेश की धरती पर स्वागत करता हूं: CM

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। भारत से 70 साल पहले विलुप्त हो चुके चीते एक बार फिर से देश की धरती पर दौड़ते नजर आएंगे, मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से चीतों को लाकर बसाया जा रहा है। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा कि, मैं चीतों का मध्यप्रदेश की धरती पर स्वागत करता हूं।

चीते की प्रथम झलक :

सीएम शिवराज ने वीडियो शेयर कर कहा- नामीबिया से कूनो अभ्यारण्य आ रहे चीते की प्रथम झलक देखकर अपार आनंद की अनुभूति हो रही है। हम समस्त मध्यप्रदेशवासी अपने इस नये अतिथि के स्वागत के लिए आतुर हैं।

70 साल बाद आया ऐतिहासिक पल! अब चीतों की आवाज़ से गूंजेगा मध्यप्रदेश।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश का सौभाग्य, अब होगा चीता स्टेट भी : सीएम शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि ये मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि राज्य टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट होने के साथ अब चीता स्टेट भी होने वाला है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद भी दिया।

अपने एक संदेश में सीएम शिवराज ने कहा कि, कई गांव हटाए गए थे ताकि कूनो सुरक्षित अभयारण्य बने, जहां चीते आएं और बाकी तरह की वाइल्ड लाइफ भी वहां रहे। अब वह सपना साकार हो रहा है। नामीबिया से चीते आ रहे हैं, जो असाधारण घटना है। उन्होंने कहा कि असाधारण इसलिए, क्योंकि लगभग 1952 के आस-पास देश में चीतों का अस्तित्व समाप्त हो गया था। अब दूसरे महाद्वीप से चीते लाकर उनको यहां पुनस्र्थापित कर रहे हैं। शायद यह इस सदी की सबसे बड़ी घटना है। कोशिश की जाएगी कि स्वाभाविक रूप से चीते का परिवार बढ़ता रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चीता आना, एक विलुप्त होती हुई प्रजाति को फिर से पुनर्स्थापित करने का काम तो है ही, लेकिन यह पर्यावरण का संतुलन भी बनाएंगे। वाइल्ड लाइफ समृद्ध होगी। केवल इतना ही नहीं, श्योपुर जिले और उसके आस-पास रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। चीते अभी पहुंचे नहीं हैं, लेकिन जमीन की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं। उस इलाके की तस्वीर बदल जायेगी। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- सचमुच में अद्भुत घटना है यह! मैं चीतों का मध्यप्रदेश की धरती पर स्वागत करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT