जनसभा में बोले सीएम
जनसभा में बोले सीएम Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

जनसभा में बोले सीएम- कांग्रेस ने केवल 'असम' को तबाह और बर्बाद करने का किया काम

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज असम दौरे पर है, इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असम विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में चुनावी सभा संबोधित किया, बता दें कि पलासबाड़ी ज़िला कामरूप (रुरल) में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में सीएम ने कही ये बात।

जनसभा कार्यक्रम में सीएम ने कहा-

पलासबाड़ी में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि असम अद्भुत धरती है, यह ऋषियों की भूमि है, यह महर्षियों की भूमि है, यह वीरों की भूमि है, यह शूरवीरों की भूमि है। यह ऐसी पवित्र धरा है, जिसने पूरे हिन्दुस्तान और पूरी दुनिया को भक्ति का संदेश दिया है। मैं इस धरती पर उपस्थित आप सभी को प्रणाम करता हूं।

असम पर मुगलों ने अनेक बार हमला किया, लेकिन धन्य हैं लाचित बरफुकन जैसे वीर, जिनके कारण मुगल कभी जीत नहीं पाये, लेकिन राहुल बाबा और उनकी कांग्रेस अजमल जैसे लोगों के साथ मिलकर असम जीतने का स्वप्न देख रही है।
सीएम शिवराज ने कहा-

सीएम ने असम के मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कही ये बात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि असम में भाजपा ने सरकार बनने के बाद घुसपैठ रोक दी, बॉर्डर सील कर दिये, अब घुसपैठिये जल-थल किसी रास्ते से नहीं आ सकते हैं। मैं असम के मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं कि उन्होंने घुसपैठियों के कब्जेवाली जमीनों से भी उन्हें हटा दिया।

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज :

वहीँ सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने केवल असम को तबाह और बर्बाद करने का काम किया है, सीएम शिवराज ने कहा Indian National Congress को INC कहते हैं। आज मैं आपको इसका मतलब बताता हूं-

  • I-Irresponsible - गैर-जिम्मेदार

  • N-Nepotism - परिवारवाद

  • C-Corruption- भ्रष्टाचार

सीएम ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी से बड़ा झूठा आज तक कोई पैदा नहीं हुआ, राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी सरकार आई, तो दस दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे, नहीं तो,11वें दिन मुख्यमंत्री बदल देंगे। राहुल जी न कर्जा माफ कर पाये और न मुख्यमंत्री बदल पाये, तो जनता ने कांग्रेस की सरकार को ही बदल दिया।

आगे सीएम ने कहा कि राहुल गांधी झूठी घोषणाएं करते हैं, वे असम के भाई-बहनों और युवाओं को 5 बातों की गारंटी दे रहे हैं, जिन पर कांग्रेसियों को ही भरोसा नहीं है, जिसकी खुद की कोई गारंटी नहीं है, उसकी गारंटी पर कोई कैसे भरोसा करेगा? इस बीच सीएम शिवराज ने RAHUL का मतलब बताया (R- Rejected, A- Absent Minded, H- Hopeless, U- Useless, L- Liar) और कहा कि राहुल जी कांग्रेस का भला नहीं कर सके, तो असम का भला क्या कर पायेंगे!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT