धार जिले में आयोजित कार्यक्रम
धार जिले में आयोजित कार्यक्रम  Social Media
मध्य प्रदेश

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र अद्भुत है, यहां एक के बाद एक उद्योग स्थापित हो रहे हैं : सीएम शिवराज

Author : Priyanka Yadav

दिनधार, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले के पीथमपुर में आयोजित रोजगार दिवस एवं एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम का कन्या पूजन व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और पीथमपुर में रोज़गार दिवस एवं एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम के दौरान मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे बेटे-बेटियों को शुभकामनाएं दी।

रोज़गार दिवस एवं एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम

धार जिले के पीथमपुर में आयोजित रोजगार दिवस व एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने करोड़ों की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। वहीं, पीथमपुर में एक जिला-एक उत्पाद के अंतर्गत इंदौर व उज्जैन संभाग के जिलों के चयनित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम में CM ने कहा कि, आज का दिन पीथमपुर के लिए ऐतिहासिक दिन है, 1371 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन के बाद महाराणा प्रताप व छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण भी हुआ है। विदेशियों से अपने देश की धरती को बचाने वाले महान नायकों के चरणों में मैं प्रणाम करता हूं, पीथमपुर में वर्तमान में 1100 एमएसएमई इकाइयां कार्यरत हैं। इनमें 12,777 करोड़ का निवेश हुआ है और कुल मिलाकर 38,770 लोगों को रोजगार मिल रहा है।

आगे मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, हमारे देश में सांस्कृतिक पुनरुत्थान का अभियान चल रहा है। एक नहीं अनेकों स्थानों पर हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करने वाले काम हो रहे हैं। उज्जैन में श्री महाकाल महालोक बन गया है। ओंकारेश्वर में श्री आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा लगाई जा रही है। पीथमपुर में 95 बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं। इनमें लगभग 26,320 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और 53,493 लोगों को रोजगार मिल रहा है। कुल मिलाकर यहां लभगग एक लाख लोग काम कर रहे हैं

सरकार को वह चाहिए जो लोगों के कष्ट दूर कर दे, गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय नागरिक अगर बीमार हो जाएं तो उनका इलाज होना चाहिए।
मुख्यमंत्री शिवराज

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र अद्भुत है: CM

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र अद्भुत है। यहां एक के बाद एक उद्योग स्थापित हो रहे हैं। मध्यप्रदेश को पीथमपुर पर गर्व है, कोविड के दौरान केवल देश ही नहीं दुनिया के कई देशों को यहां की फार्मा कंपनियों ने दवाइयां सप्लाई की है। पीथमपुर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी बन गयी है। पीथमपुर में वर्तमान में 1100 एमएसएमई इकाइयां कार्यरत हैं। इनमें 12,777 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और कुल मिलाकर 38,770 लोगों को रोजगार मिल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT