अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को नमन: CM
अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को नमन: CM Social Media
मध्य प्रदेश

शिव भक्त, लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का आशिर्वाद सर्वदा हम सब पर बना रहे: सीएम शिवराज

Priyanka Yadav

Madhya Pradesh: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) शनिवार को काशी पहुंचे, यहां शिवराज सिंह चौहान ने धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर मध्यप्रदेश व देश की जनता की सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की और कहा भव्य हो गया है बाबा का धाम।

सीएम ने पुण्यश्लोक, लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा के समक्ष किया नमन:

इसके बाद सीएम शिवराज ने धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में स्थापित पुण्यश्लोक, लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा के समक्ष उन्हें नमन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि, काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण के लिए महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी का अतुलनीय योगदान और उनकी धर्मनिष्ठा हम सभी के लिए आदर्श है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, काशी के विश्वनाथ कॉरिडोर में स्थापित शिव भक्त, लोकमाता श्रद्धेय अहिल्याबाई होल्कर जी के चरणों में प्रणाम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। लोकमाता का संपूर्ण जीवन जनसेवा, देशभर में मंदिरों, धर्मशालाओं और धार्मिक स्थलों के निर्माण में व्यतीत हुआ। माता का काशी से बहुत पुराना नाता रहा है।

काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का सौभाग्य प्राप्त हुआ: CM

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी को मुगल शासक औरंगजेब द्वारा मंदिर विध्वंस के पश्चात काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह सुखद है कि लगभग 250 वर्षों पश्चात बाबा भोलेनाथ की कृपा से मा.प्रधानमंत्री को भी इस अद्वितीय सुख की प्राप्ति हुई। सीएम शिवराज बोले- शिव भक्त, लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी का आशीर्वाद सर्वदा हम सब पर बना रहे। लोकमाता की दिखाये सेवा पथ पर चलते हुए मैं जनसेवा और जगत के कल्याण के पवित्र ध्येय को पूर्ण कर सकूं, यही कामना करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT