Vijaya Raje Scindia Birth Anniversary
Vijaya Raje Scindia Birth Anniversary Social Media
मध्य प्रदेश

विजयाराजे सिंधिया के आशीर्वाद से स्वर्णिम, शिक्षित और समर्थ एमपी के निर्माण के स्वप्न को हम साकार करेंगे: CM

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज प्रेम, करुणा और त्याग की त्रिवेणी, मध्यप्रदेश का गौरव, श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती

  • राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर देश उन्हें कोटि-कोटि नमन कर रहा

  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने उन्हें याद कर यह संदेश साझा किया

Vijaya Raje Scindia Birth Anniversary 2023: श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने जीवन के एक-एक क्षण को उन्होंने राष्ट्र उत्थान और लोककल्याण के लिए समर्पित कर दिया था। सौभाग्य से मुझे सेवा, स्नेह और समर्पण की प्रतिमूर्ति अम्मा महाराज जी के वात्सल्य की छाया और सानिध्य का सुख प्राप्त हुआ। आपके आशीर्वाद से स्वर्णिम, शिक्षित और समर्थ मध्यप्रदेश के निर्माण के स्वप्न को हम साकार करेंगे" ये बात आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती 104वीं जयंती के अवसर पर कही है।

प्रेम, करुणा और त्याग की त्रिवेणी, मध्यप्रदेश का गौरव, श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूँ।
CM शिवराज

'भारतीय जनता पार्टी' की प्रसिद्ध नेता थीं विजयाराजे सिंधिया

बता दें, विजयाराजे सिंधिया 'भारतीय जनता पार्टी' की प्रसिद्ध नेता थीं। इन्हें "ग्वालियर की राजमाता" के रूप में जाना जाता था। आज के दिन राजमाता विजयाराजे सिंधिया का जन्म 1919 ई. सागर, मध्य प्रदेश के राणा परिवार में हुआ था। इस मौके पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है।

वीडी शर्मा ने भी किया ट्वीट:

विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- जनसंघ की आधार स्तम्भ, भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की प्रेरणास्त्रोत राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयन्ती पर उन्हें सादर नमन, श्रद्धेय राजमाता जी का पूरा जीवन राष्ट्र एवं संगठन को समर्पित रहा। उनके सृजनात्मक एवं अप्रतिम विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं।

सरलता-सहजता व संवेदनशीलता की प्रतिमूर्ति, भाजपा की आधारस्तंभ श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जयंती पर शत-शत नमन।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT