कमलनाथ पर सीएम शिवराज का तंज
कमलनाथ पर सीएम शिवराज का तंज Social Media
मध्य प्रदेश

MP में चुनाव से पहले बयानों की जंग…सीएम बोले- कल हमने कमलनाथ जी से सवाल पूछा तो वह बौखला गए

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं, दोनों ही दल एक-दूसरे पर हमलावर है। इन दिनों मध्यप्रदेश में पुराने वादों पर नई जंग छिड़ी हुई है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ लगातार ट्विटर पर वादों को दोहरा रहे हैं...इस पर अब सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमला बोला है। जिसके बाद से वार-पलटवार का दौर जारी है।

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा

हाल ही में अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि, तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यूँ लुटा। कल हमने कमलनाथ जी से सवाल पूछा तो वह बौखला गए और कह रहे हैं कि कोई मुख्यमंत्री सवाल पूछता है क्या। आप जनता को भ्रमित करते रहें, झूठ बोलते रहें और हम आपसे सवाल पूछे भी नहीं?

जानिए भाजपा और कांग्रेस में क्यों छिड़ी जुबानी जंग...

बता दें, कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने बयान देते हुए कहा था कि, कांग्रेस ने फिर से झूठे वादे करना प्रारंभ कर दिया है। उनके वचनपत्र में जो वचन दिए गए थे वो एक भी पूरे नहीं किये गए है। इन्होंने कई फसलों का नाम लिखकर कहा था कि हम गेँहू हो,चना, सरसों या चावल हों, सभी का बोनस देंगे। सवा साल में एक को भी बोनस दिया? आखिर झूठ की भी हद होती है कमलनाथ जी। साथ ही सीएम शिवराज ने कहा था कि, मैं कमल नाथ से लगातार पूछूंगा कि वचन पूरे क्यों नहीं किये।

सीएम शिवराज के बयान पर कमलनाथ ने किया था पलटवार

जिसके बाद सीएम शिवराज के बयान पर कमलनाथ ने पलटवार किया था, कमलनाथ के ट्वीट कर लिखा था कि, सुना है शिवराज जी मुझसे सवाल कर रहे हैं कि हमने किन वादों पर अमल किया और किन पर नहीं कर पाए। ऐसे सवाल कोई अस्थिर मति का व्यक्ति ही कर सकता है। मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, जनहित की योजनाओं पर अमल करना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT