सीएम ने सोनिया गांधी से मांगा ये जवाब
सीएम ने सोनिया गांधी से मांगा ये जवाब Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सीएम ने सोनिया गांधी से मांगा ये जवाब

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कमलनाथ द्वारा भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर बवाल तेज। कोरोना संकट के बीच और उपचुनाव से पहले कमलनाथ के शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी को आइटम कहने के मामले में सियासत थमती नजर नहीं आ रही है, इस मामले में एक तरफ चुनाव आयोग ने कमलनाथ को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है, वहीं दूसरी तरफ शिवराज ने इस मामले को लेकर सोनिया गांधी से पुन: आग्रह किया है।

सोनिया गांधी नाथ पर कारवाई करें या कह दें कि जो कहा सही कहा: CM

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इमरती देवी पर विवादास्पद टिप्पणी के लिये चुनाव आयोग कमलनाथ से जवाब मांग रहा है। वहीं शिवराज ने फिर सोनिया गांधी से जवाब मांग! कहा कि, वे या कमलनाथ पर कारवाई करें या मान लिया जाए जो कहा सही कहा था।

19 अक्टूबर को CM ने सोनिया गांधी को लिखा था पत्र :

बताते चलें कि कमल नाथ द्वारा दिए गए अभद्र बयान पर बीते दिनों भाजपा के कई नेता मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करे थे, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इमरती देवी के समर्थन में मौन धारणा देते हुए कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र तक लिखा था, भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ द्वारा दिए गए अभद्र बयान पर सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी से मांग की थी।

शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी से इस मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया था, साथ ही कमलनाथ के टिप्पणी की निंदा भी की थी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पत्र में कहा था - मुझे लगा था कि स्वयं एक महिला होने के नाते आप इस खबर का संज्ञान लेंगी तथा संवैधानिक पद पर आसीन एक दलित महिला के अपमान का प्रतिकार करते हुए अपनी पार्टी के नेता की टिप्पणी की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी, आज फिर शिवराज ने सोनिया गांधी से इस का जवाब मांगा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT