मप्र पीसीसी चीफ कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मप्र पीसीसी चीफ कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज सिंह और कमलनाथ ने शायराना अंदाज में एक-दूसरे पर कसे तंज

Aditya Shrivastava

मध्यप्रदेश। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट से मध्यप्रदेश में शायराना सियासत शुरू हो गई है। इसको लेकर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी एक-दूसरे पर शायराना अंदाज में तंज कसा है। सोमवार को पीएम मोदी के संबोधन के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला कैसे लुटा, मुझे रहज़नों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, यूं ही दिल खोलकर आप बात करें, कभी अपनों से भी सवाल करें। आपको रहज़नों से गिला है तो, अपने यार 'रहज़नों' से आप कुछ तो सवाल करें।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर शायराना अंदाज में हमला करते हुए कहा कि यार रहजनों से आपने भी तो ख़ूब यारी निभायी है। जा-जाकर उनके आगे खूब झोलियां फैलायी हैं। उनकी तारीफ़ों में भी जी भरकर क़सीदे गढ़े हैं। आज अपनों से सवाल की हिम्मत नहीं है आपमें, इसलिये क्या ख़ूब पलटी खायी है आपने।

इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर कमलनाथ तंज कसते हुए कहा, आये थे आप हमदर्द बनकर, रह गये केवल राहज़न बनकर। पल-पल राहज़नी की इस कदर आपने, कि आपकी यादें रह गईं दिलों में जख्म बनकर।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT