अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस Social Media
मध्य प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के मौके पर सीएम शिवराज समेत MP के नेताओं ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

Sudha Choubey

भोपाल, मध्यप्रदेश। हर साल 21 सितंबर को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (World Peace Day) मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस एक ऐसा मौका है, जब हम देश और दुनिया में शांति और सद्भावना बनाए रखने की पहल कर सकते हैं। इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के खास मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "शांति का आरंभ मुस्कान से होता है। जो लोग द्वेषपूर्ण विचारों से मुक्त रहते हैं, वही शांति को अनुभूत करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि, "वसुधैव कुटुम्बकम्' के श्रेष्ठतम विचार से ही विश्व में शांति संभव है। शांति, सौहार्द और प्रेम का दीप सतत देदीप्यमान रहे, अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर यही कामना करता हूं!"

पीसी शर्मा ट्वीट कर कहा :

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, "विश्व शांति दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। इस विश्व शांति दिवस पर अपने अहं को भूलकर वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा अपनाएं व विश्व में शांति और सद्भाव का प्रसार करें।"

विश्वास सारंग ने कही यह बात:

बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, "विश्व शांति दिवस पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! अहिंसा एवं मानवतावादी विचारों के द्वारा ही विश्व में शांति की स्थापना संभव है! आइए, हम सभी 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना का अनुसरण करते हुए विश्व में शांति व सद्भाव की स्थापना हेतु दृढ़ संकल्पित हों।"

कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट:

वहीं, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "वसुधैव कुटुंबकम!!! शांति का कोई मार्ग नहीं हैं, बल्कि शांति ख़ुद ही एक मार्ग हैं। 'विश्व शांति दिवस' पर सभी मानवता के सेवकों को हार्दिक शुभकामनाएं..."

भारत अनंत काल से विश्व शांति का अग्रदूत रहा है और सदैव दुनिया में शांति का सन्देश दिया है। आइये, सबकी सम्प्रभुता और सभ्यता का सम्मान करने वाली संस्कृति के रूप में पुनः विश्व शांति के मंत्र को घर-घर पहुँचाएँ।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT