CM Shivraj Singh Chauhan will not return from delhi today
CM Shivraj Singh Chauhan will not return from delhi today Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल: आज वापस नहीं लौट सकेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Author : Kavita Singh Rathore

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बात बिगड़ती सी नजर आरही है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल की फाइनल सूची लेकर दिल्ली पहुंचे थे। जो आज भोपाल वापस लौटने वाले थे। परंतु इसी के चलते वह भी आज वापस नहीं लौट सकेंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री चौहान के साथ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत भी आज दिल्ली में ही रुकेंगे।

फाइनल सूची लेकर पहुंचे थे दिल्ली :

दरअसल, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल की फाइनल सूची लेकर दिल्ली गए थे। वह आज भोपाल पहुंचने वाले थे। परन्तु वह आज नहीं आ सके। खबरों के अनुसार अब CM शिवराज मंगलवार की दोपहर तक भोपाल लौट सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ नरोत्तम मिश्रा भी दतिया-भिंड का दौरा बिना पूरा करे ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल का दौरा रद्द होने की खबर सामने आई है।

खबरों की मानें तो, मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन अब एक नए सिरे से हो सकता है। इसके अलावा यदि मंगलवार की सुबह तक कोई सहमति बनती है, तो 30 या 1 जुलाई को मंत्रिमंडल विस्तार होने जैसी खबर सामने आ सकती है।

उत्तर प्रदेश राज्यपाल का कार्यक्रम रद्द :

बताते चलें, नरोत्तम मिश्रा दतिया और भिंड के दो दिन के दौरे पर आये थे, लेकिन अचानक ही ये दौरा छोड़ कर दिल्ली पहुंच गए। इन खबरों के चलते ही अलग अलग सबाल उठने लगे हैं। उधर, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी आज मध्य प्रदेश आने वाली थी लेकिन अचानक ही उनका यह कार्यक्रम भी रद्द हो गया है। बताते चलें, हाल ही में CM शिवराज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की थी।

सिंधिया ने दिया 30 लाख का चेक :

बताते चलें, CM शिवराज सिंह चौकान ने ने दिल्ली दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की साथ ही उनसे उनके हालचाल लिए और इसी दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 30 लाख रूपये का चेक दिया। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने सिंधिया को धन्यवाद दिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT