प्रदेश सरकार लिया बड़ा फैसला
प्रदेश सरकार लिया बड़ा फैसला Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

कोरोना विपदा के बीच मजदूरों की सहायता में अग्रसर प्रदेश सरकार

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर CM ने मजदूरों की सहायता में अग्रसर प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से प्रभावित होने वालों के लिए सहायता पैकेज की घोषणा की है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस‍िंग के जरिए सूबे के तमाम आला अधिकारियों से संवाद किया है। इसी दौरान मुख्‍यमंत्री ने सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दो माह का एडवांस भुगतान करने और प्रदेश में प्रति मजदूर की सहायता देने का ऐलान किया है।

मजदूरों को 1000 रुपये की दी जाएगी सहायता : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि गरीब लोगों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए सहायता पैकेज दिया जाएगा। CM ने कहा कि प्रदेश सरकार मजदूरों को प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता देगी।

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री ने कहा है कि- 'मेरे सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति के अत्यंत गरीब भाई-बहनों को मैं 2000 रुपये भिजवाने की व्यवस्था कर रहा हूँ, ताकि संकट की इस घड़ी में उनको कोई दिक्कत और परेशानी न हो। हम मिलकर इस महामारी से लड़ेंगे और आपको संकट के पार निकाल ले जायेंगे।'

उन्होंने ये भी कहा है कि दोस्तों, अगर हम सावधानी बरतें, तो CORONA हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है! यदि कोई इससे संक्रमित भी है तो चिंता ना करें, हम सरकारी और चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में समुचित इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था करवा रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT