MP CM ने कही उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन में आग की घटना पर नजर बनाए रखने की बात
MP CM ने कही उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन में आग की घटना पर नजर बनाए रखने की बात Social Media
मध्य प्रदेश

CM शिवराज सिंह ने कही उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन में आग की घटना पर नजर बनाए रखने की बात

Author : Kavita Singh Rathore

मुरैना, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के मुरैना से एक बड़ा हादसा सामने आया है। इस हादसे के तहत यहां, उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में अचानक ही भीषण आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को लेकर अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर घटना की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने की बात कही।

प्रदेश के मुख्यमंत्री की है घटना पर नजर :

दरअसल, आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में उधमपुर एक्सप्रेस के बर्निंग ट्रेन में बदलने के बाद ट्रेन से आग की भीषण लपटें उठती नजर आईं। हालांकि, यह आग ट्रेन की सिर्फ दो वातानुकूलित (AC) बोगियों में ही लगी थी, जिसमें से एक बोगी पूरी तरह जल गई है, लेकिन दूसरी थोड़ी कम जली है। हालांकि, इस आग का हल्का-फुल्का असर कुछ और बोगियों पर भी देखने को मिला है। राहत की बात यह है कि, इस हादसे में किसी के जान नहीं गई है, लेकिन काफी नुकसान होने की खबर है। खबरों की मानें तो ट्रेन में यह आग तब लगी जब इस पर ट्रेन चल रही थी। इस दुर्घटना के बारे में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर लिखा कि,

'दुर्ग-ऊधमपुर ट्रेन के दो एसी कोच में मुरैना-धौलपुर के पास आग लगने की खबर है। राहत की बात है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर रेलवे की टीम के साथ प्रदेश के फाॅरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी पहुंच रही है। स्थिति पर हमारी लगातार नजर है।'
शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री

गौरतलब है कि, इस ट्रेन में यह आग शाम 5 बजे के बाद लगी है, लेकिन अब तक आग लगने का कारण का खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा आग लगने के बाद इस आग को बुझने के लिए ट्रेन को मुरैना के पास हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT