दिग्गी की सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर CM शिवराज
दिग्गी की सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर CM शिवराज Social Media
मध्य प्रदेश

कभी सर्जिकल स्ट्राइक के, कभी रामसेतु और कभी श्रीराम के अस्तित्व के सबूत मांगती रहती है कांग्रेस: CM

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए बयान को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने के मुद्दे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज कहा कि कांग्रेस का डीएनए (DNA) ही पाकिस्तान परस्ती का है।

दिग्गी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर सीएम ने कही ये बात-

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आज संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि, कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तानी परस्ती का है। कभी सर्जिकल स्ट्राइक तो कभी राम के अस्तित्व तो कभी रामसेतु के सबूत मांगते हैं। राहुल गांधी जी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में चलते हुए दिग्विजय सिंह जी फिर से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं। वे हमारी सेना का मनोबल गिरा रहे हैं।

मैं तो राहुल गांधी जी से जवाब मांगता हूं कि यह कैसी भारत जोड़ो यात्रा है, टुकड़े टुकड़े गैंग आपके साथ चल रही है। आप भी सेना के कमजोर होने की बात कर रहे हैं। हमारी सेना का मनोबल गिराने का पाप और अपराध तो कम से कम कांग्रेस न करे।
मुख्यमंत्री शिवराज

कांग्रेस केवल छल करना जानती है: सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, कांग्रेस केवल छल करना जानती है, मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आपने पेसा नियम लागू करने का जनजातीय भाई-बहनों को वचन दिया था, तब आपने नियम क्यों नहीं बनाये? आपने कहा था कि जिला स्तरीय आदम जाति मंत्रणा समिति बनाएंगे, आपने कौन सी पहल की?

आगे CM चौहान ने कहा कमलनाथ जी केवल वचन पत्र पर लिखने का ढोंग करते हैं। हमने रानी कमलापति जी के नाम पर रेलवे स्टेशन, टंट्या मामा के नाम पर स्मारक, भीमा नायक के नाम पर स्मारक, रघुनाथ शाह-शंकर शाह जी का स्मारक, छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज का नाम, एक नहीं ऐसे अनेकों काम जनजातीय नायकों के नाम पर किये हैं। कमलनाथ जी जवाब दें कि विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया परिवारों को जो मैं हर महीने ₹1000 राशि देता था, जब आपकी 15 महीने सरकार रही, तो आपने वह पैसा देना बंद क्यों किया?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT