CM शिवराज के अचानक जबलपुर दौरे से अधिकारियों में मचा हड़कंप
CM शिवराज के अचानक जबलपुर दौरे से अधिकारियों में मचा हड़कंप Social Media
मध्य प्रदेश

CM शिवराज के अचानक जबलपुर दौरे से अधिकारियों में मचा हड़कंप, करेंगे समीक्षा

Author : Deepika Pal

जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां हावी है वहीं दूसरी तरफ संकट के दौर में सरकार और प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच जहां आज सीएम शिवराज के अचानक जबलपुर का कार्यक्रम तय होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है वहीं सीएम ने अधिकारियों को हिदायत भी दी है।

सीएम शिवराज कलेक्ट्रेट में कोविड को लेकर करेंगे समीक्षा

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्ट्रेट में कोविड को लेकर समीक्षा करेंगे। इसके अलावा तय कार्यक्रम के अनुसार करमेता में तैयार 500 बेड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे। इधर जिले में हाल ही में सामने आए मामले में जिला प्रशासन ने आनन-फानन में पहले गैलेक्सी अस्पताल के खिलाफ जांच पूरी करते हुए उसकी लापरवाही की पुष्टि की तो वही नकली रेमडेसिविर मामले में एफआईआर भी दर्ज की है।

सीएम शिवराज ने हिदायत देते हुए कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिदायत देते हुए कहा कि, जबलपुर प्रवास के दौरान कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मेरे निर्देश है कि आप मुझे एयरपोर्ट लेने और छोड़ने ना आए। हम निर्धारित बैठकों में मिल कर कोरोना संक्रमण की स्थितियों पर चर्चा करेंगे। मेरा जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आप लोग भी एयरपोर्ट ना आए, निर्धारित बैठकों में आपसे मिलकर चर्चा होगी। मेरा कार्यकर्ताओं से भी आग्रह है कि हमारी जरा सी चूक कोरोना संक्रमण को बढ़ाने लगती है इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि मिलने के अनेक अवसर आएंगे, हम आगे मिलेंगे। आप सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT