ग्वालियर दौरे से पहले सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
ग्वालियर दौरे से पहले सीएम शिवराज ने किया ट्वीट Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

ग्वालियर दौरे से पहले सीएम शिवराज ने किया ट्वीट, अधिकारियों से कही बात

Author : Deepika Pal

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच जिले के दौरे से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के लिए ट्वीट जारी किया है जिसमें एक बार फिर प्रोटोकॉल को लेकर बात कही है।

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट में कही बात

इस संबंध में, अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि, आज मेरे ग्वालियर आगमन के दौरान कलेक्टर, कमिश्नर और एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मेरा निर्देश है कि कोविड19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए आप मुझे एयरपोर्ट पर लेने और छोड़ने न आयें। ग्वालियर प्रवास के दौरान ग्वालियर और मुरैना संभाग की कोरोना नियंत्रण की समीक्षा करूंगा। मध्यप्रदेश में कोविड19 के संक्रमण की दर तेजी से कम हो रही है, लेकिन हम सब जरा भी लापरवाह हुए, तो यह फिर बढ़ सकता है। अत: सभी जनप्रतिनिधियों और साथी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि हम सब कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें। परिस्थितियां अनुकूल होने पर हम मिलेंगे।

प्रोटोकाल को लेकर न उलझने के दिए निर्देश

इस संबंध में, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनप्रतिनिधि भी एयरपोर्ट ना आयें, हम लोग निर्धारित बैठकों में मिलकर चर्चा करेंगे। साथ ही अधिकारियों से भी यह कहना चाहता हूं कि आप प्रोटोकाल को लेकर न उलझें। इस समय संक्रमण को रोकना हम सबके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। अत: कोविड प्रोटोकाल का पालन करें।आज की बैठकों में भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित किया जाये। कारकेट में निर्धारित गाड़ियों के अतिरिक्त अन्य कोई गाड़ी न रहे। बताते चलें कि, सीएम शिवराज इससे पहले भी ऐसा ही ट्वीट जारी कर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT