सीएम ने 'अटल बिहारी वाजपेयी' की मूर्ति का किया अनावरण
सीएम ने 'अटल बिहारी वाजपेयी' की मूर्ति का किया अनावरण Social Media
मध्य प्रदेश

रतलाम जिले में सीएम शिवराज ने 'अटल बिहारी वाजपेयी' की मूर्ति का किया अनावरण

Author : Priyanka Yadav

रतलाम, मध्य प्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम शहर में अलग-अलग स्थानों पर नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया, बता दें कि आज सीएम रतलाम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए, सबसे पहले सीएम शिवराज ने रतलाम जिले के ग्राम पलसोड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पलसोड़ा में जल समस्या निराकरण के लिए योजना बनाई जाएगी।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि "आज रतलाम के ग्राम पलसोड़ा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य मिला, उन्होंने राष्ट्र और जनसेवा की जो राह दिखाई है, उस पर चलते हुए प्रदेश एवं देश की प्रगति एवं उन्नति तथा जनता के कल्याण के कार्य हम करते रहेंगे"

CM विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल :

रतलाम जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शामिल हुए, इस बीच सीएम ने कहा कि रतलाम के मेरे भांजे-भांजियों, विश्व कैंसर दिवस पर तम्बाकू छोड़ने के संबंध में जागरुकता रैली निकालकर आपने अपने सामाजिक और नैतिक कर्तव्य का निर्वहन किया है, ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से ही समाज में बड़ा परिवर्तन आयेगा। इस सकारात्मक प्रयास के लिए मैं आप सबका हृदय से अभिनंदन करता हूं।

रतलाम के भाइयों-बहनों और भांजे-भांजियों, आज आपने जो अपार प्रेम और स्नेह दिया है, उसके लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं, आपका यही प्यार मेरे जीवन की अक्षय पूंजी है और इसी से मुझे जनसेवा के लिए असीम ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
सीएम शिवराज ने कहा-

वहीं सीएम ने रतलाम कलेक्टरेट परिसर में हस्ताक्षर कर नशा मुक्त मध्यप्रदेश अभियान की शुरुआत की और रतलाम ज़िला प्रशासन, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद, सामाजिक न्याय विभाग और निःशक्तजन कल्याण विभाग को नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ का विश्व कीर्तिमान रचने पर शुभकामनाएँ दी, इस बीच सीएम ने कालिका माता मंदिर के प्रस्तावित मॉडल का भी अवलोकन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT