''आपका संबल-आपकी सरकार'' कार्यक्रम
''आपका संबल-आपकी सरकार'' कार्यक्रम  Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

आज CM चौहान संबल योजना के हितग्राहियों को 379 करोड़ का हितलाभ करेंगे अंतरित

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश को आत्मनिर्भर मप्र बनाने के लिए कई योजनाओं पर तेजी से कार्य जारी हैं बता दें कि आज यानि 4 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ''आपका संबल-आपकी सरकार'' संबल योजना के 17,000 हितग्राहियों को लाभ वितरण करेेंगें।

आज हितग्राहियों के खाते में अंतरित होंगे 379 करोड़ रूपये

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे वर्चुअल माध्यम से जन-कल्याण संबल योजना में 17000 श्रमिक परिवारों के बैंक खाते में 379 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे, बता दें कि सहायता राशि वितरण के इस वर्चुअल कार्यक्रम में श्रम मंत्री भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

बताते चलें इस योजना के अन्तर्गत श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख रूपये की राशि उनके आश्रितों को प्रदान की जाती है, इसी तरह सामान्य मृत्यु तथा स्थायी अपंगता पर श्रमिक परिवारों को दो-दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना में दी जाती है। योजना में आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख रूपये उपलब्ध कराने और अन्त्येष्ठि सहायता के रूप में 5 हजार रूपये दिये जाने का प्रावधान भी है।

संबल योजना मध्यप्रदेश के श्रमिक परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ परिवारों को आधार प्रदान करने वाली योजना है, मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना असंगठित क्षेत्र के गरीब श्रमिक परिवारों के लिए संबल प्रदान करने का कार्य कर रही है। योजना प्रारंभ होने से अब तक प्रदेश के 2 लाख 28 हजार हितग्राहियों को 1907 करोड़ रूपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है।

सीएमओ ने किया ट्वीट

आपका संबल-आपकी सरकार

आज सीएम शिवराज वर्चुअल माध्यम से संबल योजना के हितग्राहियों को 379 करोड़ रूपये का हितलाभ करेंगे अंतरित।

हितग्राहियों से संवाद
आज दोपहर 3 बजे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT