सीएम शिवराज
सीएम शिवराज Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

CM ने संबल योजना के तहत हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर किए 379 करोड़

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच भी मध्यप्रदेश में कई योजनाओं पर तेजी से कार्य जारी हैं बता दें कि आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास से सिंगल क्लिक से संबल योजना के अंतर्गत के हितग्राहियों के खातों में 379 करोड़ रुपयेे की राशि ट्रांसफर की है।

सीएमओ ने किया ट्वीट

सीएमओ ने ट्वीट कर कहा की आज 'आपका संबल-आपकी सरकार' संबल योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से हितग्राहियों के खातों में 379 करोड़ की राशि का अंतरण। बताते चलें कि संबल योजना मध्यप्रदेश के श्रमिक परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ परिवारों को आधार प्रदान करने वाली योजना है।

सीएम शिवराज ने कहा

एमपी के सीएम शिवराज ने हितग्राहियों के खातों में राशि भेजने के बाद कहा कि संबल योजना में गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा की नि:शुल्क व्यवस्था है। इसमें दुघर्टना में मृत्यु पर 4 लाख और सामान्य मृत्यु पर 2 लाख की सहायता दी जाती है। हर संकट में आपके साथ प्रदेश सरकार खड़ी है।

संबल योजना गरीबों की ताकत है। इसलिये मैंने आज इस योजना के तहत हितग्राहियों के खातों में 379 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीएम ने इस बीच कोरोना को लेकर कही ये बात

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज ने कोरोना को लेकर कहा कि मेरे बहनों और भाइयों, हम एक गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हमने तय किया कि जनता ही जनता कर्फ्यू लगाएगी, मेरी अपील है कि अगर कोरोना को रोकना है तो कर्फ्यू का पालन करें, मध्यप्रदेश के अनेक गाँवों और शहरों में लोगों ने स्वयं तय किया कि हम घर से बाहर नहीं जाएंगे। एक तरफ हम संक्रमण की चेन तोड़ तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हम लोगों के इलाज की व्यवस्था भी कर रहे हैं।

सीएम शिवराज बोले मध्यप्रदेश में बेड्स बढ़ाने, ऑक्सीजन और दवाओं की व्यवस्था में हम दिन-रात लगे हुए हैं, आपसे आग्रह है कि सर्दी, जुकाम, बुखार हो, तो उसे छिपाइये मत। समय पर कोरोना की जांच और इलाज किया जाये, तो सहज ही व्यक्ति स्वस्थ हो सकता है, लेकिन विलंब घातक हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT