Bankim Chandra Chatterjee Death Anniversary
Bankim Chandra Chatterjee Death Anniversary Social Media
मध्य प्रदेश

बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया याद, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

Priyanka Yadav

Bankim Chandra Chatterjee Death Anniversary 2022 : राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम’ के रचयिता और भारतीयता की अलख जगाने वाले प्रख्यात उपन्यासकार, कवि और महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की आज पुण्यतिथि है। बंकिम चन्द्र चटर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर कई नेता ट्विटर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने किया याद :

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय (Bankim Chandra Chatterjee) पर उन्हें याद किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम्' के रचयिता तथा अपनी लेखनी से जन-जन के हृदय में क्रांति की अलख जगाने वाले सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपकी 'आनंदमठ' जैसी कृतियां साहित्य जगत को सुशोभित करती रहेंगी"

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- मां भारती को समर्पित 'वन्दे मातरम्' गीत के रचियता राष्ट्रभक्त व प्रख्यात साहित्यकार श्रद्धेय बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। देशभक्ति से परिपूर्ण उनकी रचनाएं राष्ट्रसेवा की अलख जगाने के साथ साहित्य व संस्कृति के उत्थान को भी प्रेरित करने वाली हैं।

भारत के राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के रचयिता बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
मंत्री विश्वास सारंग

आपको बताते चलें कि, बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय प्रख्यात कवि, उपन्यासकार, गद्यकार और पत्रकार थे वहीं 8 अप्रैल, 1894 को यह महान राष्ट्र भक्त सदा के लिए हम सबसे विदा हो गए थे। बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय का सबसे चर्चित उपन्यास 'आनंदमठ' 1882 में प्रकाशित हुआ, जिससे प्रसिद्ध गीत 'वंदे मातरम्' लिया गया है, उनके द्वारा रचित उपन्यासों में दुर्गेशनंदिनी, आनंदमठ, कपालकुंडला, मृणालिनी, राजसिंह, विषवृक्ष, कृष्णकांत का वसीयतनामा, सीताराम, राधारानी, रजनी और इंदिरा’ प्रमुख हैं, इन सभी उपन्यासों की विशेषता यह है कि इनके पात्र ऐतिहासिक या तत्कालीन समाज से लिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT