CM आज शाम 7 बजे जनता को करेंगे संबोधित
CM आज शाम 7 बजे जनता को करेंगे संबोधित Social Media
मध्य प्रदेश

अनलॉक को लेकर CM आज शाम 7 बजे जनता को करेंगे संबोधित, छूट पर घोषणा संभव

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में हर दिन कोरोना की रफ्तार धीमी हो रही है, मध्यप्रदेश में मरीजों की संख्या में लगातार आ रही कमी के कारण पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आ रही है, कम होते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए राज्य में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी, अनलॉक से पहले आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबाेधित करेंगे।

सीएम चौहान आज शाम 7 बजे जनता को करेंगे संबोधित :

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 जून से अनलॉक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबाेधित करेंगे। इससे पहले प्रदेश के हर जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप अनलॉक के दौरान छूट व प्रतिबंध का फैसला लेंगे।

सीएमओ ने किया ट्वीट

सीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश की जनता के नाम संदेश देंगे। इस संदेश का प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय टी वी, आधिकारिक सोशल मीडिया पर किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम 7 बजे मध्यप्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले कोरोना वायरस के हालात को लेकर प्रदेशवासियों से बात करेंगे, वहीं, एक जून से अनलॉक में क्या सावधानियां रखना है और कैसे शहरों को खोला जाएगा इसको लेकर जानकारी दे सकते हैं।

सीएम ने कही ये बात

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोविड का संक्रमण नियंत्रण में है, अब संक्रमण की दर 1.8 प्रतिशत से कम रह गई है, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं केवल यही प्रार्थना करता हूं कि एकदम से सबकुछ मत खोल देना नहीं तो स्थिति बिगड़ेगी। धीरे-धीरे करके हम अनलॉक करेंगे। हमें कोविड अनुरूप आचरण भी करना होगा।

पहले ही सीएम ने जनता से कहा है कि "मेरी आपसे अपील है कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद भी अत्यंत सावधान रहें, वायरस यहीं है, मास्क लगाकर रखना है, जो मास्क न लगाए, उसे सामान नहीं देना है, कड़ाई करनी पड़ेगी, गोले बनाकर ही सामान दें, नियमों का पालन जरूरी है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT