Indian Air Force Day 2023
Indian Air Force Day 2023 Social Media
मध्य प्रदेश

मां भारती की रक्षा के लिए हर क्षण तत्‍पर सभी जवानों को सीएम ने भारतीय वायु सेना दिवस की दी शुभकामनाएं...

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • आज भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) है

  • हर साल भारतीय वायुसेना दिवस 8 अक्टूबर के दिन मनाया जाता है

  • इस मौके पर CM ने समस्त वायु सैनिकों को भारतीय वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं दी

Indian Air Force Day 2023: आज भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) है, हर साल भारतीय वायुसेना दिवस 8 अक्टूबर के दिन मनाया जाता है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रसेवा के पर्याय तथा अदम्य साहस और शौर्य के प्रतीक समस्त वायु सैनिकों को भारतीय वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

देश के लिए आज का दिन बेहद अहम

बता दें कि, देश के लिए आज का दिन बेहद अहम है, भारतीय वायु सेना का गठन 8 अक्टूबर, 1932 को हुआ था, इस दिन को भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) मनाया जाता है। इस वर्ष भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। भारतीय वायुसेना दुनिया की सबसे ताकतवर वायुसेनाओं में से एक है, वायु सेना ने अनेकों बार अपने शौर्य और पराक्रम से भारत को गौरवान्वित किया है। 

वायुसेना के वीर सपूतों को भारतीय वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं: CM

भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर कहा- "नभः स्पृशं दीप्तम्" भारत के मान, सम्मान और गौरव को अनंत ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले वायुसेना के वीर सपूतों को भारतीय वायुसेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी असाधारण वीरता, साहस और शौर्य से भारत के नभ सुरक्षित और शत्रुओं के लिए अभेद्य हैं, आपकी बहादुरी और राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव अभिनंदनीय है। हमें आप पर गर्व है।

वायु सेना के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
नरोत्तम मिश्रा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT