कलेक्टर लवानिया ने की आमजनों से की अपील
कलेक्टर लवानिया ने की आमजनों से की अपील Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू, कलेक्टर लवानिया ने की आमजनों से की अपील

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप जहां फिर से शुरू हो गया है वहीं संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है इस बीच ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रोकथाम के लिए सरकार ने आज से राजधानी समेत संक्रमण प्रभावी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। जिसे लेकर राजधानी के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी आमजनों से अपील की है।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अपील करते हुए कही ये बात

इस संबंध में, राजधानी के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल के सभी आमजनों से अपील करते हुए कहा कि, जिला भोपाल में आज रात 10 बजे से लागू बंद में सख्ती बरती जाएगी। बिना कारण घूमने वालों पर की सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही भोपाल में समस्त दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात 10 से सुबह 6 तक बन्द रहेंगे। अपील है कि, सभी आमजन अपना जरूरी काम पूरा कर घर पहुंचे। 10 बजे के बाद एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इंडस्ट्रीयल और मेडिकल इमरजेंसी वाले यात्रियों को छोड़कर बाकी सभी पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की रिसेंट कोविड रिपोर्ट मंगाई जा रही है उसके बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश दिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक में लिया ये निर्णय

इस संबंध में बताते चलें कि, कोरोना संक्रमण को लेकर बीते दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक आज से नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है इसके अलावा प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे। साथ ही राजधानी भोपाल में जारी आदेश के तहत बीते दिन सोमवार से धारा 144 लगा दी गई है। जिसके साथ ही कार्यक्रम और खेलकूद गतिविधियों पर भी कुछ पाबंदी लगा दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT