मानवता की सेवा का सर्वाेत्तम उदाहरण बने आईएएस सोमवंशी
मानवता की सेवा का सर्वाेत्तम उदाहरण बने आईएएस सोमवंशी Shubham Tiwari
मध्य प्रदेश

मानवता की सेवा का सर्वाेत्तम उदाहरण बने आईएएस सोमवंशी

Author : Shubham Tiwari

राज एक्सप्रेस। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी शुक्रवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण में पहुंचे थे, उसी दौरान चंदिया से आये सजनी नामक व्यक्ति ने कलेक्टर से मिलकर अपनी बीमार परिजन को सर्जरी हेतु खून की व्यवस्था कराने का आग्रह किया। कलेक्टर ने पीड़ित मानवता की सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण देते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय की ब्लड डोनेशन टीम को बुलाकर स्वयं रक्तदान करने की मंशा जाहिर की। शीघ्र ही व्यवस्था हो जाने पर उन्होंने निरीक्षण पश्चात जिला चिकित्सालय में एक यूनिट खून का रक्तदान किया। उनके इस कार्य की उपस्थित लोगों के द्वारा अत्यंत सराहना की गई।

हर तीसरे महीने करें रक्तदान :

कलेक्टर ने रक्तदान के पश्चात कहा कि, मानव जीवन तभी सार्थक है जब वह दूसरे के लिए खासकर पीड़ित मानवता के लिए काम आ सके। उन्होंने कहा कि रक्त न तो बनाया जा सकता है और न ही खरीदा जा सकता है। रक्त की उपलब्धता रक्तदान से ही संभव है। प्रत्येक व्यक्ति जिसकी उम्र 60 वर्ष से कम है । हर तीसरे महीने रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई बुरा असर नही पड़ता है। रक्तदान के लिए सभी आगे आए, कुछ ही घंटो बाद रक्त पुन: तैयार हो जाता है, रक्तदान के अनेक फायदे हैं। जैसे दान में दिया गया रक्त किसी की जान बचाने के काम आता है, शरीर के अंदर ऐसी कई कोशिकाएं जन्म लेती, जिनका कोई उपयोग नही होता है। रक्तदान से ये कोशिकाएं स्वयं खत्म हो जाती है साथ ही शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है। कलेक्टर ने शासकीय सेवकों तथा आम नागरिकों से अपील की है कि, जीवन-मरण से संघर्ष कर रहे पीड़ित मानव की सेवा हेतु आगे आए तथा रक्तदान अवश्य करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT