कलेक्टर केवीएस चौधरी
कलेक्टर केवीएस चौधरी Social Media
मध्य प्रदेश

नगर के विकास में बनें भागीदार, अपने सुझावों को करें साझा : कलेक्टर

Author : Shashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा है कि, नगर के विकास में बनें भागीदार, अपने सुझावों को करें साझा, सुझावों का परीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर कार्यो को पूर्ण किया जायेगा।

क्या है योजना

सिंगरौली जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी ने नगरवासियों को अवगत कराते हुये कहा है कि वर्ष 2020 में नगर निगम क्षेत्र में कम से कम 20 सड़कें, 20 पार्को, 20 तालाबों का जीर्णोद्धार करने की कार्य योजना नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा तैयार कराई जा रही है। साथ ही 2020 आवासहीन परिवारों को आवास मुहैया कराने के उद्देश्य से आवासों का निर्माण कराया जाना है। उन्होंने बताया कि, इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में कम से कम 20 हजार नये नल कनेक्शन कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ईमेल व व्हाट्सएप पर दे सकते हैं सुझाव

कलेक्टर श्री चौधरी ने सिंगरौली जिले के आम नागरिकों से सड़क, पार्क, तालाब पार्किंग स्पेस के संबंध में सुझाव देने का आग्रह किया है। कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि कोई भी आम शहरवासी जारी वाट्सअप नम्बर 7610107107 पर वाट्सअप कर अपना सुझव दे सकता है साथ ही singraulicity2020@ gmail.com में भी अपने सुझाव को मेल कर सकता है।

उपयोगी कार्यो को प्राथमिकता का आधार

कलेक्टर ने कहा है कि, नागरिकों से प्राप्त होने वाले सुझावों का परीक्षण कर सबसे उपयोगी कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपना अमूल्य सुझाव देकर इस सकरात्मक प्रक्रिया में भाग लेकर शहर के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT