समय-सीमा में पूरा करें प्रोजेक्ट
समय-सीमा में पूरा करें प्रोजेक्ट Social Media
मध्य प्रदेश

खंडवा : समय-सीमा में पूरा करें प्रोजेक्ट

Author : राज एक्सप्रेस

खंडवा, मध्य प्रदेश। प्रदेश के नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने सोमवार को खंडवा जिले के ओंकारेश्वर सागर में तीन हजार करोड़ रूपये से स्थापित होने वाले 600 मेगावाट क्षमता के विश्व के सबसे बड़े सोलर फ्लोटिंग प्लांट की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।

श्री डंग संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर समय-सीमा में प्रोजेक्ट पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री डंग ने कहा कि खंडवा जिले में ताप, विद्युत और जल परियोजना के साथ अब सौर ऊर्जा विद्युत परियोजना भी स्थापित होने जा रही है। इससे खंडवा जिला बहुत बड़ा पावर हब बन जाएगा। खण्डवा जिला सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक नारायण पटेल और देवेन्द्र वर्मा, मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक दीपक सक्सेना भी उपस्थित थे।

नवकरणीय ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्लांट का विकास एक बहुउदेश्यीय परियोजना के रूप में किया जाएगा। इससे बिजली उत्पादन के साथ पर्यटन, जल संरक्षण, भूमि संरक्षण आदि अन्य उद्देश्यों की पूर्ति भी होगी। पावर प्लांट की डीपीआर इसी माह तैयार हो जायेगी और जुलाई के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जुलाई 2023 तक ओंकारेश्वर सागर में सोलर फ्लोटिंग पावर प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करना प्रारंभ कर देगा।उन्होंने बताया कि खण्डवा जिले के ग्राम छिरवेल में 200 मेगावाट और ओंकारेश्वर में 600 मेगावाट मिलाकर कुल 800 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादित होने लगेगी। जो देश के किसी एक जिले में सर्वाधिक उत्पादन होगा। प्रबंध संचालक दीपक सक्सेना ने बताया कि इंटरनेशल फायनेंस कार्पोरेशन, वल्र्ड बैंक और पावरग्रिड ने परियोजना में विकास के लिये सैद्धांतिक सहमति दे दी है इसी माह पावरग्रिड द्वारा परियोजना क्षेत्र से खण्डवा सब स्टेशन तक ट्रांसमिशन लाइन रूट सर्वे शुरू हो जाएगा। परियोजना क्षेत्र के पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव के अध्ययन के लिये भी निविदा प्रारंभ की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT